jaipur, 1 अक्टूबर . Rajasthan कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा Government पर हमला बोलते हुए शिक्षा विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार और आरएसएस पर प्रशासनिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया.
jaipur स्थित कांग्रेस वॉर रूम में बोलते हुए डोटासरा ने कहा, “प्रधानाचार्यों के तबादलों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. भाजपा Government में पर्चियां जारी होती हैं और आरएसएस के पास पहुंचती हैं और वहीं से सब कुछ तय होता है.”
उन्होंने दावा किया कि हाल में लगभग 5,000 प्रधानाचार्य स्तर के तबादले हुए हैं, जिनमें हर स्तर पर हेराफेरी शामिल है. यह प्रक्रिया 800 नामों से शुरू हुई. फिर 3,500 से ज्यादा नामों तक पहुंच गई और यह दलालों के हाथों में पहुंच गई. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह एक स्थानांतरण घोटाला है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, “अगर व्यवस्था इतनी खराब है तो वह किसी और पर उंगली कैसे उठा सकते हैं?”
डोटासरा ने भाजपा पर चुनाव से पहले मतदाता सूचियों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के अधिकारियों को प्रभावित करती है, फर्जी नाम जोड़ने के साथ-साथ असली मतदाताओं के नाम हटाती है. मतदान से ठीक 24 घंटे पहले मतदाता सूचियां आसानी से जारी कर दी जाती हैं, यह लोकतंत्र की हत्या है.
GST की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि इससे दस वर्षों तक आर्थिक शोषण हुआ.
उन्होंने कहा कि हार के डर से केंद्र Government ने GST में कटौती की घोषणा शुरू कर दी है. लेकिन इससे न तो कीमतें कम हुईं और न ही आम आदमी को कोई फायदा हुआ है.
आगामी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा को हराने का संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा कि आप चुनाव टाल सकते हैं, लेकिन हार से बच नहीं सकते. यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ता भी इस Government के कामकाज से नाखुश हैं.
खास बात यह रही कि गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन Political शक्ति प्रदर्शन में बदल गया, जिसमें Rajasthan भर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी वॉर रूम में एकत्र हुए.
बाहर सड़क पर टेंट लगाए गए थे और शहर इस अवसर पर बैनर और होर्डिंग से पटा था. सुखजिंदर सिंह रंधावा और टीका राम जूली सहित राज्य के नेता डोटासरा के जन्मदिन के केक काटने के दौरान मौजूद थे.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया
मजेदार वीडियो: पूल में दोस्तों के बीच हुआ ब्रेकअप का अनोखा किस्सा
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा