– सौ अथवा इससे अधिक आयु के बुजुर्गों का घर-घर जाकर किया जायेगा सम्मान
इंदौर, 01 अक्टूबर . प्रतिवर्ष की भांति आज बुधवार (एक अक्टूबर) को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर Madhya Pradesh के सभी जिलों में वृद्धजनों के सम्मान और सेवा के लिए समर्पित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सौ अथवा इससे अधिक आयु के बुजुर्गों का घर-घर जाकर सम्मान किया जाएगा.
इंदौर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आस्था वृद्धजन आश्रम कल्याण मित्र समिति परदेशीपुरा इंदौर में आयोजित किया जायेगा, जिसमें अंतःवासियों का सम्मान, वृद्धजनों की सेवा में समर्पितजनों का सम्मान किया जायेगा. इंडोर गेम केरम, लूडो, शतरंज, गीत, संगीत प्रतियोगिता का आयोजन, प्रशंसा पत्र वितरण अनेक कार्यक्रम होंगे.
इंदौर जिले में 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों का शतायु सम्मान शाल, श्रीफल, फूल माला के साथ उनके निवास स्थान पर जाकर किया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित एस.डी.एम. तथा नगरीय क्षेत्र में नगर निगम इंदौर को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही वृद्धाश्रम में निवासरत् वृद्धजनों को संस्था स्तर पर ही सम्मान किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा जिला अस्पतालों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित करेंगे. Generation Gap दूर करने के लिए महाविद्यालय/विद्यालयीन छात्र/छात्राओं और युवाओं के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम उच्च शिक्षा/शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किये जायेंगे.
तोमर
You may also like
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस अंडे तक` को भी नहीं लगाती हैं हाथ लिस्ट में है नाम कई
भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज छन्नूलाल मिश्र का निधन
कीर्ति सुरेश: 'कल्कि 2898AD' में दीपिका की जगह लेने वाली नई अभिनेत्री
ये वो दवाई है जिसे दिन में` सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
बिहार में 6,000 'विदेशियों' का फाइनल वोटर लिस्ट में नाम कटा, पुरुषों के मुकाबले ज्यादा हटे महिलाओं के नाम