Patna, 31 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने राजद उम्मीदवार और भोजपुरी एक्टर Actor खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा है.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे रोजगार देने की बात कर रहे हैं. वे बताएं कि कौन सा रोजगार देंगे? नाचने वाला.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजप्रताप ने खेसारी लाल यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि अभी चुनाव चल रहा है, हर दल अपने-अपने वादे और दावे कर रहा है. खेसारी लाल यादव भी दावे कर रहे हैं, लेकिन वे किस तरह का रोजगार दिलाएंगे? नाचने वाला.
एनडीए के संकल्प पत्र में रोजगार देने के वादे पर तेजप्रताप ने कहा कि अभी तो चुनाव है. देखते हैं आगे क्या होता है.
बता दें कि जहां एक तरफ महागठबंधन के सीएम फेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं को Governmentी नौकरी देने का वादा कर रहे हैं, वहीं Friday को एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में दावा किया है कि एनडीए Government ने बिहार में अब तक 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. अब आगे 1 करोड़ से अधिक Governmentी नौकरियों एवं रोजगार अवसरों के सृजन को सुनिश्चित किया जाएगा.
तेजप्रताप ने एक पोस्ट में लिखा कि हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं. हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है. हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब खेसारी लाल यादव को नाचने वाला या नचनिया कहा गया हो. इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी खेसारी लाल यादव को नचनिया कहा था. जब इसे लेकर मीडिया ने तेज प्रताप से पूछा तो उन्होंने समर्थन करते हुए कहा कि क्या गलत कहा है, खेसारी लाल यादव नाचते हैं तो नचनिया ही कहा जाएगा.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

राजस्थान में इस साल बारिश ने बनाया नया इतिहास, 108 साल बाद टूटा रिकॉर्ड

UPI यूज करते हैं? RBI ने बताई 5 आसान ट्रिक — ऐसे रहेगा आपका पैसा 100% सुरक्षित, जान लें वरना पछताओगे

Mumbai Children Hostage: दरवाजे-खिड़कियों पर सेंसर, CCTV से छेड़छाड़, पुलिस पर पहरेदारी, पवई में रोहित आर्य की प्लानिंग ने चौंकाया

येˈ हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब, एक बोतल की कीमत इतनी की 75 किलो सोना मिल जाए﹒

प्याज के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह आपकी सेहत को सुधार सकता है




