Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ : दुर्ग में कबीर आश्रम में संत समागम और भंडारे का भव्य आयोजन, अरुण साव ने लिया हिस्सा

Send Push

दुर्ग, 18 मई . छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सेलूद स्थित कबीर आश्रम में दो दिवसीय संत समागम और भंडारे का आयोजन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ. रविवार को इसका समापन साहित्य वेदांताचार्य सुकृत शास्त्री के सानिध्य में यज्ञ और आरती के साथ हुआ. इस समागम में बड़ी संख्या में संत, श्रद्धालु और समाजसेवी शामिल हुए.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहे. उनके साथ सांसद विजय बघेल और भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा कि संत समाज का मार्गदर्शन करता है और समाज के लिए जीता है. उन्होंने संत कबीर की वाणी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कबीर साहेब के विचार आज भी समाज को दिशा प्रदान करते हैं. उनके द्वारा दी गई जीवन व्यवहार और सदाचार की शिक्षा को अपनाने की आवश्यकता है.

साव ने समाज की एकजुटता को प्रगति का आधार बताते हुए सेलूद कबीर आश्रम में लगातार हो रहे संत समागमों की सराहना की. उन्होंने आश्रम में शेड निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद आश्रम सामाजिक जागरूकता का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है.

उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस द्वारा मनरेगा में कटौती के आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. साव ने बताया कि 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और मनरेगा के तहत गरीबों को निरंतर सहायता प्रदान की जा रही है. केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राशि स्वीकृत करने की बात कही है. कांग्रेस पार्टी गरीबों को योजनाओं से वंचित करने और झूठ फैलाने का काम करती है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं.

आश्रम के संयोजकों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव और अन्य अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. समागम में कबीर की भक्ति और उनके विचारों पर आधारित प्रवचन हुए, जिन्होंने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया. भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

एकेएस/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now