कैमूर, 7 अक्टूबर . विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से पूरे बिहार में आचार संहिता लागू हो गई है. यूपी-बिहार बॉर्डर पर वाहनों की जांच शुरू हो गई है, लेकिन सड़कों पर चुनावी बैनर-पोस्टर अभी भी लगे हुए हैं. जिला प्रशासन की ओर से बैनर और पोस्टर नहीं उतारे जा रहे हैं.
कैमूर जिले में अभी भी Political दलों के बैनर पोस्टर हैं, उन्हें हटाने के लिए संबंधित प्रखंडों और नगर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके बाद भी उन्हें नहीं हटाया जा रहा है. मोहनिया-Patna मुख्य मार्ग सहित प्रखंड क्षेत्र में मोहनिया-बक्सर मुख्य मार्ग पर एनडीए और महागठबंधन के बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर पोस्टर लगे हुए हैं.
मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय ने कहा कि Saturday से आचार संहिता लगने के बाद ही जितने भी बैनर-पोस्टर Political दलों के हैं, उनको हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जहां भी पोस्ट नहीं हटे हैं, उन्हें जल्द हटा लिया जाएगा. सभी विभाग के अधिकारियों को चुनाव के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
वहीं, इस अभियान के तहत Police और एजेंसियों ने अब तक बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की है, जिसकी कुल अनुमानित राशि लगभग 2.04 करोड़ रुपए है. जब्त किए गए में 128 लाख रुपए की शराब, 61.17 लाख रुपए के नशीले पदार्थ और नकद राशि है.
निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन, Police, आबकारी, आयकर, नॉरकोटिक्स ब्यूरो, सीमा शुल्क और फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें लगातार संयुक्त अभियान चला रही हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिलों को निगरानी मजबूत करने और हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, ताकि मतदाता बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें.
India निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और प्रशासन को जिले में कानून व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही social media प्लेटफॉर्म पर नजर रखने को कहा गया है, जिससे चुनाव के दौरान माहौल न खराब किया जा सके.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like
पूर्व की सरकारों ने स्वदेशी को बढ़ावा दिया होता तो जनपद की एतिहासिक मिल बंद न होती : रमेश अवस्थी
गाजे बाजे के साथ मनमोहक झांकियों संग निकली भगवान महार्षि वाल्मीकि जी की शोभायात्रा
सिसिली की स्लीपिंग ब्यूटी: 96 साल बाद भी पलकों की हलचल
मप्र के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरफ से दो और बच्चों की मौत, मृतकों की संख्या 19 हुई
चेन स्नैचिंग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार