सहरसा, 2 नवंबर . बिहार के सहरसा में आयोजित चुनावी कार्यक्रम के दौरान Chief Minister नीतीश कुमार ने राज्य में महिलाओं, अल्पसंख्यकों और ग्रामीण-शहरी विकास पर Government द्वारा किए गए कामों का विस्तार से उल्लेख किया.
उन्होंने कहा कि बिहार ने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की नीति अपनाई है और आज उसके नतीजे साफ दिखाई दे रहे हैं. महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास भी हमारी Government ने 2006 में ही शुरू कर दिया था. हमने 2006 में पंचायत चुनावों में और बाद में शहरी निकायों में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए. फैसला लिया और तुरंत लागू भी किया. यही वजह है कि आज बिहार में लाखों महिलाएं स्थानीय निकायों में नेतृत्व कर रही हैं.
इसके साथ ही सीएम नीतीश ने बिहार में Police और नौकरी क्षेत्र में महिलाओं के लिए दिए गए आरक्षण को भी ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “2013 में हमने Police में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण लागू किया. आज बिहार Police में महिलाओं की संख्या पूरे देश में सबसे अधिक है. 2016 से Governmentी नौकरियों में भी महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया.”
उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए 2006 में विश्व बैंक से ऋण लेकर स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की शुरुआत की गई, जिसका नाम ‘जीविका’ रखा गया. आज जीविका दीदियों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 40 लाख हो गई है. 2024 से शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूह बनाए जा रहे हैं.
Chief Minister ने समाज के सभी वर्गों के विकास की बात करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय, खासकर मुस्लिम समाज के लिए किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया.
उन्होंने कहा, “हम लोगों ने हर तबके के विकास के लिए काम किया है. मुस्लिम समुदाय के लिए भी काम किया है. मदरसों को Governmentी मान्यता दी गई है और उनके शिक्षकों को Governmentी शिक्षकों के बराबर वेतन दिया जा रहा है.”
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी Government का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना और सबको समान अवसर उपलब्ध कराना है.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, जीविका दीदियां और स्थानीय नागरिक मौजूद थे.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

PM Kisan Yojana: इन तीन कारणों से अटक सकती है योजना की 21वीं किस्त, जान लें आप

पेट फाड़ा, आंते बाहर, उंगलियां' तक काट डालीं… कानपुर में 22 साल के लॉ स्टूडेंट पर चापड़ से हमला

Bihar Elections 2025: पहली बार चुनाव प्रचार में उतरे लालू, कहा-14 नवंबर को बिहार में बदल जाएगी सरकार, तेजस्वी होंगे सीएम

बच्ची के मजेदार प्रैंक पर रिएक्शन ने जीते दिल

Traffic Advisory: कोलकाता के इन रास्तों से आज संभलकर गुजरें, लग सकता है ट्रैफिक जाम, SIR के विरोध में ममता बनर्जी निकालेंगी मार्च




