New Delhi, 18 सितंबर . कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi का जन्म भारतवासियों के लिए सौभाग्य की बात है. उनमें कर्मयोग, भक्तियोग और ज्ञानयोग तीनों समाहित हैं. मैं कल्कि धाम की ओर से उनके दीर्घायु, स्वस्थ और पराक्रमी जीवन की हार्दिक कामना करता हूं.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि Prime Minister Narendra Modi सिर्फ India के ही नहीं, बल्कि विश्व के नेता हैं, सनातन संस्कृति के रक्षक और शांति के दूत हैं. पीएम मोदी में कर्मयोग, भक्तियोग और ज्ञानयोग तीनों समाहित हैं. उनके नेतृत्व ने राम मंदिर से लेकर काशी विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर तक India की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया है. समाज का हर वर्ग- युवा, किसान, जवान, कर्मचारी और उद्योगपति उनके जन्मदिन को राष्ट्र पर्व के रूप में मनाता है. जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने और देश भर के कई मंदिरों के जीर्णोद्धार जैसे अपने निर्णयों से उन्होंने India को विश्वगुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है. पीएम मोदी को जन्म देकर उस मां की आत्मा आनंदित होगी जो अब हमारे बीच नहीं हैं.
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी को लेकर किए गए प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र बचाने के बजाय उसे नष्ट करने की बात करते हैं. वे आए दिन संवैधानिक संस्थाओं जैसे चुनाव आयोग, Supreme court और Prime Minister पर अनर्गल आरोप लगाते हैं. कभी इस देश को बांग्लादेश तो कभी नेपाल बनाने की बात करते हैं.
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का बयान सही है कि इंडिया गठबंधन बिहार को बंगाल जैसी अराजक स्थिति में धकेलना चाहता है. गठबंधन का मकसद जनता की सेवा नहीं, बल्कि सत्ता प्राप्ति है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह गठबंधन कभी जाति के नाम पर, कभी धर्म, कभी भाषा और कभी क्षेत्रवाद के आधार पर देश को तोड़ने की राजनीति करता है. ये लोग बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं बिहार की जनता को ही तय करना है कि वे इसे स्वीकार करें या रोकें.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
Pawan Kalyan की फिल्म OG की टिकटों में बढ़ोतरी, जानें पूरी जानकारी
सहारनपुर: रात में आकर पेट्रोल पंप पर चिपका गए अपना QR कोड. मिजोरम पहुंचने लगी पेमेंट, युवकों की करतूत की कैसे खुली पोल?
Activa और Jupiter ख़रीदने का है प्लान? रुकिए! सरकार के एक फ़ैसले से हज़ारों रुपये बच सकते हैं
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की तारीख लीक? जानें कब आएगा पैसा
दीप्ति नवल ने फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में आए बड़े बदलावों पर साझा की अपनी राय