Mumbai , 26 सितंबर . नवी Mumbai के पनवेल सिटी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई ने अपने सगे भाई की पत्थर से मारकर हत्या कर दी. यह घटना करंजडे सेक्टर 7 में 25 सितंबर की रात 8:37 बजे घटी. डायल 112 पर सूचना मिलते ही Police हरकत में आई और महज एक घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Police के अनुसार, मृतक दत्तू वाल्या काले (38) की हत्या उसके सगे भाई नागेश वाल्या काले ने की. घटना की सूचना पर बिट मार्शल के Policeकर्मी विलास करंडे और राजेंद्र केनी तुरंत मौके पर पहुंचे. जानकारी मिली कि नागेश फरार होने की फिराक में था, लेकिन Police ने तेजी दिखाते हुए उसे करंजडे में उसके घर से ही धर दबोचा. प्रारंभिक पूछताछ में नागेश ने अपराध कबूल कर लिया. उसने बताया कि दत्तू का उसके चचेरे भाई की पत्नी के साथ कथित अवैध संबंध था, जिसके चलते पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया. गुस्से में आकर नागेश ने दत्तू के सिर पर पत्थर से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पनवेल सिटी Police स्टेशन में मृतक के बेटे दीपक काले की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. Police उपायुक्त (जोन 3) प्रशांत मोहिते ने पत्रकारों से कहा, “आरोपी नागेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह Police हिरासत में है, और मामले की गहन जांच की जा रही है. हम यह पता लगाएंगे कि हत्या के पीछे और कोई वजह तो नहीं थी.” उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
करंजडे इलाके में हुई इस हिंसक घटना से स्थानीय निवासी हैरान हैं. पड़ोसियों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच पहले भी झगड़े होते थे, लेकिन किसी को इतने भयावह अंत की उम्मीद नहीं थी. दीपक ने Police को बताया कि उसके पिता मजदूरी करते थे और परिवार का गुजारा मुश्किल से चलता था. Police अब नागेश के आपराधिक इतिहास और अन्य संभावित साक्ष्यों की जांच कर रही है.
–
एससीएच
You may also like
दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था: राजीव नारायण मिश्र
मिशन शक्ति-5 के तहत समाज में बहादुरी का कार्य करने वाली 50 महिलाएं हुई सम्मानित
क्या अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का नया शुल्क भारतीय फिल्मों को प्रभावित करेगा?
राजस्थान में बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने आग के हवाले किया युवाओं को बर्बाद करने वाला खतरनाक नशा, करोड़ों में थी कीमत
केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ा डीए