Next Story
Newszop

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की लालू से मुलाकात, भाजपा ने नैतिकता पर उठाए सवाल

Send Push

New Delhi, 8 सितंबर . उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से एक दिन पहले BJP MP रविशंकर प्रसाद ने Monday को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी सहित अन्य मसलों पर प्रतिक्रिया दी.

रविशंकर प्रसाद ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लोकतंत्र की मजबूती से जोड़ा और कहा कि 9 सितंबर को वोटिंग है. एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पित हैं. विपक्ष का चेहरा विवादास्पद है.

उन्होंने रेड्डी की राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात को निशाना बनाते हुए इसे ‘पाखंड’ बताया और कहा कि रेड्डी ने वोट अपील में ‘देश की आत्मा बचाने’ का जिक्र किया. लेकिन, चारा घोटाले में दोषी लालू से मिलना उनकी नैतिकता पर सवाल खड़ा करता है. आप किस तरह के रिटायर्ड जज हैं, जो भ्रष्टाचार के अपराधी से वोट मांगने जाते हैं?

रविशंकर प्रसाद ने चारा घोटाले की याद दिलाई और कहा कि Patna हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया और Supreme court ने निष्कर्ष तक पहुंचने के निर्देश दिए. सजा भुगतने वाले व्यक्ति से मिलना विपक्ष की सत्तालोलुपता को दिखाता है.

उन्होंने रेड्डी के 2011 के सलवा जुडूम फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे ‘न्यायिक आदेश कम, वामपंथी भाषण ज्यादा’ करार दिया और कहा कि यह फैसला निश्चित तौर पर माओवाद को बढ़ावा देता लगता है. अगर यह न आता तो नक्सलवाद 2020 तक खत्म हो जाता.

उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सभी जजों का सम्मान करती है, लेकिन चुनावी मैदान में बड़े बयान देने पर सवाल उठना लाजिमी है.

कर्नाटक के मंड्या जिले के मड्डूर कस्बे में Sunday रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव की घटना पर भी प्रसाद ने कांग्रेस सरकार को घेरा.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने बताया कि राम रहीम नगर के पास मस्जिद के निकट मूर्ति यात्रा पर पत्थर फेंके गए, जिससे दो समुदायों के बीच झड़प हुई. आठ लोग घायल हुए और 21 गिरफ्तारियां हुईं. शांति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई. असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उत्तर प्रदेश या Madhya Pradesh में ऐसी घटनाएं क्यों नहीं होती हैं? कांग्रेस का अल्पसंख्यक तुष्टिकरण शांति भंग कर रहा है.

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधा और कहा कि कलबुर्गी में बाढ़ प्रभावित एक किसान के साथ खड़गे का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ा. किसान ने अपनी चार एकड़ फसल बर्बाद होने का दर्द बताया, तो खड़गे ने कहा, “आप यहां क्यों आए? दिखावा क्यों? आपकी चार एकड़ गई, मेरी 40 एकड़.”

उन्होंने कहा कि गरीब किसान सत्ता के दरवाजे पर आया, लेकिन अपमानित हुआ. राहुल गांधी को याद दिलाता हूं कि सार्वजनिक जीवन में ब्रेक नहीं होता. कर्नाटक-पंजाब में राहुल को जाना चाहिए था. कलबुर्गी में बाढ़ से चित्तापुर क्षेत्र प्रभावित है, जहां कागिना नदी उफान पर है. किसानों ने बाढ़ प्रभावित इलाका घोषित करने और राहत पैकेज की मांग की है.

एसएचके/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now