उज्जैन, 8 नवंबर . अगहन मास कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि Saturday के लिए उज्जैन स्थित बाबा महाकाल का अद्भुत शृंगार किया गया. मंदिर में Saturday को भस्म आरती के दौरान भक्तों का तांता देखने को मिला. पूरा मंदिर परिसर बाबा की झलक देखकर हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा.
अगहन मास कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर Saturday के दिन रोज की तरह प्रात 4 बजे बाबा की भस्म आरती की गई. इस दौरान बाबा के दरबार में देर रात से ही भक्त लाइन लगाकर भस्म आरती के लिए जुटना शुरू हो गए.
Saturday की भस्म आरती बहुत खास रही, क्योंकि बाबा महाकाल ने आरती के बाद किए शृंगार में मस्तक पर ॐ लगाकर भक्तों को दर्शन दिए. बाबा के माथे पर लगा ॐ शांति का प्रतीक है, जिससे पूरे विश्व में शांति का संदेश दिया गया.
बाबा की भस्म आरती के कुछ नियम होते हैं. श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा के मुताबिक, सबसे पहले सुबह 4 बजे भगवान वीरभद्र से आज्ञा लेकर मंदिर के कपाट खोले जाते हैं, जिसके बाद गर्भगृह में मौजूद सभी देवी-देवताओं की नियमानुसार आरती होती है और बाबा की भस्म आरती भी होती है.
बाबा की भस्म आरती के लिए महानिर्वाणी अखाड़े की तरफ से भस्म भेजी जाती है. भस्म आरती में बाबा का निराकार रूप दिखता है, जिसमें वो सिर्फ भस्म से स्नान करते हैं.
भस्म आरती करने से पहले Saturday के दिन बाबा पर दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से अभिषेक किया गया और श्वेत वस्त्र ओढ़ाकर भस्म आरती की गई, जिसके बाद बाबा को शृंगार से सजाया जाता है. शृंगार स्वरूप उनके माथे पर ॐ लगाकर मुकुट धारण कराया गया.
जब बाबा का शृंगार पूरा हो जाता है, तो भक्त उनके अद्भुत रूप के दर्शन करते हैं. बाबा के इस रूप को साकार स्वरूप माना जाता है. हर दिन बाबा भस्म आरती के बाद अनोखा शृंगार करते हैं. Friday को बाबा ने अपने शृंगार में मस्तक पर चांद धारण किया था और नवीन मुकुट पहनकर भक्तों को दर्शन दिए थे.
–
पीएस/वीसी
You may also like

राजस्थान: सुप्रीम कोर्ट ने फलोदी सड़क हादसे का लिया स्वतः संज्ञान, 10 नवंबर को सुनवाई

दुनिया का 5वां सबसे बड़ा 'रेयर अर्थ भंडार' भारत के पास, फिर चीन से कैसे पिछड़ गया?

चुनाव बिहार में लेकिन 'पप्पू' पचमढ़ी में...CM मोहन यादव ने कहा-कांग्रेस की हालत बिन दूल्हे की बारात की तरह

संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक, विपक्ष ने कम बैठकों के लिए सरकार को घेरा, चर्चा से भागने का आरोप लगाया

कपल कोˈ आया कॉल कहा- जय हिंद जय भारतीय सेना… फिर अकाउंट से गायब हो गए 200000﹒




