Patna, 26 अगस्त . बिहार एनडीए के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का तीसरा चरण तीन सितंबर से शुरू होगा. इस चरण में कुल 42 विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में Tuesday को एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की गई.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 23 अगस्त से एनडीए के विधानसभा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की गई है. प्रथम चरण में जहां भी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, वह काफी सफल रहा.
उन्होंने कहा कि आज विपक्ष में भी इतनी हिम्मत नहीं है कि कोई विकास पर चर्चा कर ले. उन्होंने हाल में ही सरकार की ओर से की गई घोषणाओं की भी चर्चा की.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रथम चरण कार्यकर्ता सम्मेलन काफी सफल रहा. सभी घटक दलों में जबरदस्त समन्वय देखा गया. तीसरे चरण में तीन सितंबर, सात सितंबर और आठ सितंबर को 14 टीम के सदस्य 42 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे.
उन्होंने बताया कि तीन सितंबर को वैशाली, राजगीर, सकरा, खगड़िया, बरबीघा, केसरिया, सुरसंड, छातापुर, रीगा, गयाजी टाउन, बछवाड़ा, काराकाट, अगिआंव और बेनीपट्टी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा सात सितंबर को एकमा, कुचायकोट, महनार, फुलपरास, नवीनगर, कसबा, अलौली, केवटी, बड़हरा, कुटुंबा, बेगूसराय, बाराचट्टी, शाहपुर तथा जोकीहाट में जबकि आठ सितंबर को मीनापुर, मोकामा, बेलसंड, बहादुरपुर, शेटघाटी, मनिहारी, हसनपुर, सहरसा, लालगंज, मखदुमपुर, पीरपैंती, रजौली, मनेर तथा कटिहार में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने दावा किया कि 2025 में हम सभी बेहतर परिणाम देंगे. काम का कोई विकल्प नहीं है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज वह भ्रम फैला रहे हैं. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर विकास को लेकर लोग विश्वास रखते हैं. उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि एनडीए एकजुट है. हम लोग साथ हैं और कोई बड़ा और छोटा भाई नहीं है.
लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल आयोजन की बात की. उन्होंने कहा कि जमीन पर विपक्ष कहीं नहीं है. विपक्ष मुद्दाविहीन है. एनडीए में कार्यकर्ता एकजुट हैं.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
तमिलनाडु की 'मुख्यमंत्री ब्रेकफास्ट स्कीम' को पंजाब में लागू करने की संभावनाएं तलाशेंगे : मान
सीएम धामी ने 'स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ' अभियान का किया नेतृत्व
प्यार का झांसा, शादी का वादा, लगातार 17 दिनों रेप और गहनों की लूट! राजस्थान का ये केस हैरान करने वाला
Bihar Election 2025: मुकेश सहनी की पार्टी के 37 प्रतिशत उम्मीदवार आर्थिक पिछड़े वर्ग के होंगे
बारिश से जम्मू क्षेत्र में तबाही, वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से 9 की मौत, कुल 13 मरे