New Delhi, 5 नवंबर . Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने Haryana में ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ और फाल्स नैरेटिव के रिसर्च सेंटर बन चुके हैं. हर बार उनके झूठ का बम फुस्स हो जाता है.
Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार में होने वाली करारी हार से अपना सिर बचाने का एक हथकंडा मात्र है. यह सबको पता है कि राहुल गांधी देश के संविधान, लोकतंत्र, लोकतांत्रिक व्यवस्था, संसदीय प्रणाली और जनता के मताधिकार में विश्वास नहीं रखते हैं. वह एक ऐसे आदर्श लोक में खोए हैं जिसमें उनको लगता है कि ‘न खाता न बही, जो राहुल गांधी कहें, वहीं सही’.”
उन्होंने आगे लिखा, “सच यह है कि इन सब बेबुनियाद हथकंडों की आड़ लेकर वह बिहार चुनाव में होने जा रही हार से अपना पल्ला झाड़ना चाहते हैं. उनको भी पता है कि कांग्रेस और राजद समेत पूरे महागठबंधन की स्थिति बिहार में पस्त है और जनता लगातार इन लोगों को नकार रही है.”
राहुल गांधी पर अपना हमला जारी रखते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ये हर बार एक झूठ लेकर आते हैं, फिर वो झूठ का बम फुस्स हो जाता है. इसके बाद ये नया झूठ लेकर आते हैं. Union Minister ने यह भी कहा कि राहुल गांधी झूठ और फाल्स नैरेटिव के रिसर्च सेंटर बन चुके हैं. उनको अब कोई गंभीरता से नहीं लेता. इन सारे हथकंडों के बाद भी राहुल गांधी अपनी एक और असफलता की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने Wednesday को आरोप लगाया कि ‘वोट चोरी’ सिर्फ आलंद और महादेवपुरा जैसे निर्वाचन क्षेत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय स्तर पर है, जिसका एकमात्र उद्देश्य सत्तारूढ़ भाजपा को फायदा पहुंचाना है.
Haryana का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कहा, “सारे एक्जिट पोल Haryana में कांग्रेस की एकतरफा जीत दिखा रहे थे. सभी का कहना था कि Haryana में कांग्रेस की Government बन रही है, लेकिन नतीजा बिल्कुल दूसरा आया. ऐसा पहली बार हुआ कि पोस्टल बैलेट के नतीजे और चुनाव के नतीजे अलग थे. हमें पता चला कि ‘ऑपरेशन Government चोरी’ चल रही है. कांग्रेस पार्टी Haryana चुनाव करीब 22 हजार वोट से हारी थी. वहीं, कांग्रेस और भाजपा के बीच कुल 1.18 लाख वोटों का अंतर रहा.”
उन्होंने दावा किया कि Haryana में पांच तरीके की ‘वोट चोरी’ है, जिसमें डुप्लीकेट वोटर, इनवैलिड एड्रेस, बल्क वोटर, फॉर्म-6 और फॉर्म-7 का दुरुपयोग शामिल है. राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि फॉर्म 6 और फॉर्म 7, जिनसे वोटरों को जोड़ा और घटाया जाता है, महादेवापुरा और आलंद के बाद चुनाव आयोग ने इसका डेटा देना बंद कर दिया है.
–
डीसीएच/
You may also like

काली कमाई से अरबपति! सस्पेंडड DSP ऋषिकांत शुक्ला पर खुलासा, नोएडा तक फैला अकूत संपत्ति का जाल

लड़की नेˈ पहले देखी 'रेड' फिल्म फिर फिल्मी स्टाइल में अपने ही रिश्तेदार के घर में मारा छापा कर गई लाखों की लूट﹒

इस 'नेपालीˈ लड़की के पीछे पागल हो गई है पूरी दुनिया, तस्वीरें देखकर आप भी खो सकते हे होश﹒

सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं तो रहें सावधान, हैकर्स लगा सकते हैं चूना, बचने के लिए अपनाए ये तरीके

आपको बर्बादˈ कर सकती हैं स्त्रियों के अंदर की यह बुराइयां जिंदगी हो जाएगी तबाह﹒




