New Delhi, 7 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी के सामने कोई नहीं टिक पाएगा. उन्होंने कहा बिहार में खुशी की लहर है. जनता ने मन बना लिया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की Government को लाना है.
से बातचीत में भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है. एनडीए ने सड़क, बिजली, पानी, बुनियादी ढांचे और उद्योगों के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है. क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया, मेट्रो शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी ने पिछले 11 साल में बिहार को 14 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी हैं. बड़े-बड़े पुल, हवाई अड्डे बनाए गए हैं.
एक करोड़ से अधिक महिलाओं को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है और पेंशन बढ़ाई गई है. इसके अलावा भी विकास के अनगिनत कार्य हुए हैं. जनता को पता है कि हमने अच्छा काम किया है और वे फिर से हमें सेवा का मौका देंगे.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार की जनता को पसंद है और मुझे विश्वास है कि इनकी जोड़ी के सामने विपक्षी दलों के नेता टिक नहीं पाएंगे.
राजद नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी इस चुनाव को गंभीरता से नहीं ले रहे. इनमें कोई गंभीरता नहीं है. वे पहले ही हार मान चुके हैं. राहुल गांधी विदेश घूम रहे हैं. वे विदेश जाकर India विरोधी बातें करते हैं. बिहार में चुनाव की घोषणा हो चुकी है, लेकिन न तो तेजस्वी यादव गंभीर हैं न राहुल गांधी और न ही महागठबंधन का कोई नेता. वे रिंग में उतरने से पहले ही रेफरी पर सवाल उठा रहे हैं.
पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के लिए खुशी का दिन है, क्योंकि 7 अक्टूबर को ही पीएम मोदी ने Gujarat के Chief Minister के रूप में शपथ ली थी.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने Gujarat को संवारा और अब पूरे देश को संवार रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वे लंबे समय तक Prime Minister बने रहेंगे.
-मैटराइज सर्वे में एनडीए को 150-160 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, इस पर हुसैन ने कहा कि हम इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. गांव-गांव में लोग कह रहे हैं कि एनडीए आएगा और छा जाएगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
टेलर स्विफ्ट ने सेलेना गोमेज़ की शादी में दोस्ती का जश्न मनाया
बिहार की शिक्षिका का टिकट के बिना यात्रा करना बना विवाद का विषय
₹10,000 की SIP से करोड़पति बनने का रहस्य: जानें कैसे
मेघालय: रिश्वतखोरी मामले में डाक विभाग के तीन अधिकारी गिरफ्तार
नवादा में अंतर्राज्यीय ट्रक लूट गिराह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार