Patna, 8 सितंबर . जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को तोड़े जाने को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने Monday को राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने प्रेस वार्ता में सम्राट अशोक को देश का स्वर्णिम काल देने वाला राजा बताया.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में राष्ट्र का प्रतीक अशोक चिन्ह को जिस तरह अपमानित करने का काम किया गया और महागठबंधन के लोग इसे मामूली बता रहे हैं, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और चिंता का विषय है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि यह अशोक चिन्ह मगध के लिए गौरव की बात है. इस गौरवशाली इतिहास को भी ये लोग मजाक बना रहे हैं. राष्ट्र के प्रतीक का जो भी विरोध करता हो, वह राष्ट्रद्रोही है और उस पर कार्रवाई करने की मांग राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल के नेता करेंगे क्या?
उन्होंने कहा कि इसे लेकर जिस तरह का बयान कांग्रेस और राजद ने दिया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राष्ट्र विरोधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे में एक व्यक्ति के पीठ पर सवार होने वाले वायरल वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे ही ‘गोद’ में चलती है.
उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 55 साल के युवा अभी बिहार की सड़कों पर घूमे और फिर मलेशिया निकल गए, वहां तो टूरिस्ट ही भरे हुए हैं.
उपChief Minister सम्राट चौधरी ने राजद-कांग्रेस के ‘माई बहिन सम्मान योजना’ के फॉर्म भराने को लेकर कहा कि गैर संवैधानिक कार्य को लेकर कानून अपना काम करेगा. चुनाव में घोषणा पत्र जारी होता है, जनवरी में कौन चुनाव हो रहा था?
उन्होंने कहा कि लालू यादव तो एक अभिनेत्री के गाल की तरह सड़क भी बना रहे थे, बनी थी क्या? ये लोग ऐसे ही बयान देते रहते हैं. राष्ट्र हित में भारत बचेगा तब बिहार बचेगा, भारत का प्रतीक, अखंडता बचेगा तब बिहार बचेगा. लालू यादव पंजीकृत अपराधी हैं. लालू यादव को अगर कोई पुरस्कार मिल सकता है, तो सिर्फ चोरी का पुरस्कार मिल सकता है.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
Oppo F31 Series: शानदार डिस्प्ले, दमदार कैमरा और 5 साल की बैटरी लाइफ – जानिए फीचर्स
Jokes: बेटा (पापा से)- कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है, पापा- क्यों? बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो..पढ़ें आगे
भारत का एक` गांव जहां हर पुरुष 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
GST के बाद अब सैलरी में बंपर बढ़ोतरी! 3% DA हाइक और 8वां वेतन आयोग लाएगा खुशखबरी
Asia Cup 2025 Live Streaming Details: जान लीजिए कहां देख पाओगे एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले