Patna, 16 अक्टूबर . बिहार चुनाव को लेकर Political पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. Political दलों की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने Wednesday देर रात प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की. इस तरह भाजपा ने सभी 101 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.
बक्सर विधानसभा से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने खुशी जताई. से बात करते हुए पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं उस पर अच्छे से काम करूंगा और पार्टी को जीत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में Government बनने जा रही है. बक्सर को सबसे पहले विकसित करने का काम किया जाएगा. साथ ही युवाओं के पलायन को भी रोकने के लिए काम किया जाएगा.
मुजफ्फरपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार ने से बात करते हुए कहा कि मैं पार्टी का धन्यवाद देता हूं और विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस सीट पर भाजपा जीतकर आएगी. बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है.
अगिआंव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश पासवान ने से बात करते हुए कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है. पार्टी ने मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है. इससे पता चलता है कि बिहार में भाजपा सभी कार्यकर्ताओं को महत्व देती है.
डेहरी विधानसभा से लोजपा (रामविलास प्रत्याशी) राजीव रंजन सिंह ने से बात करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की Government बनने जा रही है. बिहार में लगातार विकास हो रहा है.
बिहार Government में मंत्री हरि साहनी को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने से बात करते हुए कहा, “मैंने बहुत काम किया था, फिर भी टिकट नहीं मिला, कोई बात नहीं. मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं. मुझे पार्टी पर विश्वास है वह मुझे याद रखेगी. मैं पूरे बिहार में घूम-घूमकर एनडीए को जिताने की अपील करूंगा.
–
एसएके/वीसी
You may also like
AUS W vs BAN W Highlights: एलिसा हीली की एक और तूफानी सेंचुरी, बांग्लादेश को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मेहनत भी नहीं करनी पड़ी
महिला विश्व कप: एलिसा हिली का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया
मुंबई में डिजिटल अरेस्ट कर व्यवसायी से 58 करोड़ की ठगी, तीन गिरफ्तार
यतीमखाना मामले में आजम खान की याचिका पर सुनवाई 15 नवम्बर को
मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद पर सुनवाई सात नवम्बर को