अमृतसर, 27 अक्टूबर . Actress शहनाज गिल की फिल्म ‘इक कुड़ी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की सफलता के लिए वह गोल्डन टेंपल में आशीर्वाद लेने पहुंची.
शहनाज गिल, जो भोजपुरी और पंजाबी सिनेमा में अपनी बहुमुखी प्रतिभा से जानी जाती हैं, उन्होंने से बात की. उन्होंने कहा, “हम गुरु की नगरी आए हैं ताकि अपनी फिल्म के लिए वाहेगुरु का आशीर्वाद ले सकें. हमारी फिल्म ‘इक कुड़ी’ 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और हम चाहते हैं कि यह सुपर डुपर हिट साबित हो. वाहे गुरु हमारी फिल्म को आशीर्वाद दें, पंजाब के लोगों का प्यार ही सबसे बड़ी ताकत है. आप सभी लोग इसे देखने जरूर जाएं.”
शहनाज ने अपने भाई शहबाज का भी जिक्र किया, जो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले मैं यहां आई थी, अब मेरा भाई भी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहा है. मैं चाहती हूं कि सारे पंजाबी लोग उसे सपोर्ट करें. बिग बॉस में भी वह बहुत अच्छा कर रहे हैं, मैं चाहती हूं कि पूरे India के लोग उसे सपोर्ट करें.
फिल्म ‘इक कुड़ी’ में 1950 से 2025 की कहानी है. शहनाज ने बताया कि यह कहानी पंजाब की मिट्टी से जुड़ी हुई है, जिसमें दर्शकों को कई रंग और अहसास मिलेंगे. फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है, और इसमें पूरा पंजाबी माहौल दिखाया गया है. जब दर्शक इसे देखेंगे, तो उन्हें लगेगा कि यह पंजाब की मिट्टी से जुड़ी हुई कहानी है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह फिल्म पंजाबी सिनेमा को नई पहचान देगी, क्योंकि इसमें जमीन से जुड़े कलाकारों ने दिल से मेहनत की है. हमारी पूरी टीम ने दिल से मेहनत की है ताकि पंजाबी सिनेमा को एक नई ऊंचाई मिल सके.
रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट देते हुए शहनाज ने कहा कि पहले यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन पंजाब की मौजूदा परिस्थितियों के चलते तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब ‘इक कुड़ी’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

PM के लिए साफˈ पानी और आम लोगों के लिए… यमुना की सफाई को लेकर एक दूसरे से भिड़े AAP-BJP, सौरभ ने कहा- बनाया गया नकली घाट

2 करोड़ दो, नहींˈ तो पति को भूल जाओ… कटनी की युवती ने कानपुर के युवक को अपने चंगुल में फंसाया, अब न्याय के लिए भटक रही पत्नी

झारखंड में सात सालˈ का बच्चा कैसे हुआ HIV पॉजिटिव? अस्पताल में ब्लड बैंक को लेकर उठा सवाल

महिला को समय पर ब्लाउज सिलकर नहीं देना दर्जी को पड़ा भारी, कंज्यूमर कोर्ट ने ठोका 7000 रुपये जुर्माना

पीड़ित बालिग थी, 7ˈ साल तक प्रेम संबंध में रही तो फिर रेप कैसे? कोर्ट ने यह कहकर 10 साल का फैसला किया रद्द




