वाशिंगटन, 1 अक्टूबर . मिडिल ईस्ट तनाव को कम करने की कोशिश के तहत अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किया है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए इस ऑर्डर में साफ कहा गया है कि कतर पर किसी भी सशस्त्र हमले को “संयुक्त राज्य अमेरिका की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा” माना जाएगा और फिर अमेरिका एक्शन लेगा.
यह आदेश दोहा में हमास नेताओं को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले के लगभग तीन हफ्ते बाद प्रकाशित हुआ है. उस हमले की ट्रंप ने आलोचना की थी और कतर ने नाराजगी जताई थी.
कतर की नाराजगी को देखते हुए ट्रंप ने वादा किया कि ऐसा हमला दोबारा नहीं होगा, और इस हफ्ते उन्होंने Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू को इस हमले के लिए अपने समकक्ष कतर के Prime Minister शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी से माफी मांगने के लिए राजी कर लिया था. बकायदा फोन करके इजरायली पीएम ने माफी मांगी थी.
Monday को जारी यह कार्यकारी आदेश, गाजा में युद्ध समाप्त करने की ट्रंप की योजना के निर्माण के हिस्से के रूप में जारी किया गया था, जिसकी दोहा ने प्रशंसा की है और नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है.
यह आदेश संकेत देता है कि अमेरिका कतर पर भविष्य में होने वाले सशस्त्र हमलों का कड़ा जवाब देगा.
आदेश में कहा गया है, “ऐसे किसी भी हमले की स्थिति में अमेरिका, संयुक्त राज्य अमेरिका और कतर राज्य के हितों की रक्षा और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के लिए सभी वैध और उचित उपाय करेगा – जिसमें राजनयिक, आर्थिक और यदि आवश्यक हो, तो सैन्य उपाय भी शामिल हैं.”
कतर क्षेत्र में अमेरिका का एक सैन्य अड्डा है, जिस पर इस वर्ष की शुरुआत में ईरान ने हमला किया था.
कतर ने गाजा युद्ध में युद्धविराम के लिए मध्यस्थ की भूमिका भी निभाई है, और कार्यकारी आदेश में कहा गया है, “विदेश मंत्री व्यापक राजनयिक और मध्यस्थता अनुभव को मान्यता देते हुए, संघर्ष समाधान और मध्यस्थता के लिए जब भी उचित होगा, कतर के साथ साझेदारी जारी रखेंगे.”
–
केआर/
You may also like
महात्मा गांधी और उनके सबसे बड़े बेटे हरिलाल के बीच क्यों थी इतनी दूरियाँ?
IND vs WI: टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर
करूर भगदड़: विजय की सुरक्षा बढ़ाने के बहाने तमिलनाडु में एनडीए को मजबूत करने की तैयारी
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए उत्तर कुंजी जारी
PAK W vs BAN W: बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की मुश्किल चुनौती, कप्तान निगार सुल्तान को जीत की उम्मीद