Mumbai , 28 सितंबर . शेयर बाजार में कमजोरी के चलते India की शीर्ष फाइनेंस कंपनियों में से एक बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन इस सप्ताह 4,977.99 करोड़ रुपए घटकर 6,12,914.73 करोड़ रुपए रह गया. साथ ही, टीसीएस, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में भी कमी देखी गई है.
बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए बिकवाली वाला रहा. निफ्टी 672.35 अंक या 2.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,654.70 और सेंसेक्स 2,199.77 अंक या 2.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,426.46 पर बंद हुआ.
यह भारी गिरावट कई कारकों के कारण हुई, जिसमें एच-1बी वीजा शुल्क में भारी वृद्धि, भारतीय रुपए का अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर आना जैसे कारक शामिल हैं.
ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि अमेरिका में ब्रांडेड और पेटेंट प्राप्त दवाओं के आयात पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने से सभी क्षेत्रों में धारणा प्रभावित हुई है, जिसके चलते बाजार में गिरावट देखने को मिली है.
देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे अधिक नुकसान हुआ, जिसका बाजार मूल्यांकन 97,597.91 करोड़ रुपए घटकर 10,49,281.56 करोड़ रुपए रह गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 40,462.09 करोड़ रुपए घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपए रह गया, जबकि इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 38,095.78 करोड़ रुपए घटकर 6,01,805.25 करोड़ रुपए हो गया है.
एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 33,032.97 करोड़ रुपए घटकर 14,51,783.29 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 29,646.78 करोड़ रुपए घटकर 9,72,007.68 करोड़ रुपए रह गया.
भारती एयरटेल का मूल्यांकन 26,030.11 करोड़ रुपए घटकर 10,92,922.53 करोड़ रुपए हो गया, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 13,693.62 करोड़ रुपए घटकर 5,51,919.30 करोड़ रुपए रह गया.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,278.04 करोड़ रुपये घटकर 5,89,947.12 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का 4,846.07 करोड़ रुपए घटकर 7,91,063.93 करोड़ रुपए हो गया है.
इन नुकसानों के बावजूद, India की सबसे मूल्यवान कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी शामिल हैं.
–
एबीएस/
You may also like
अभी अभीः लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर आई बडी खबर-जानें क्या हुआ
महानिशा पूजन कर सीएम योगी ने की लोकमंगल की प्रार्थना
उत्तर प्रदेश: रायबरेली में 'मिशन शक्ति' के तहत छात्रा लक्ष्मी सिंह बनी एक दिन की थाना अध्यक्ष
Azim Premji Scholarship 2025: Empowering Girls from Economically Weaker Sections
उत्तर प्रदेश में नाबालिग पोते ने दादा की हत्या की, चौंकाने वाला मामला