चंडीगढ़, 18 सितंबर . कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने Thursday को आम आदमी पार्टी और पंजाब Government पर गंभीर आरोप लगाया. खैरा ने सवाल उठाया कि पंजाब का वास्तविक Chief Minister कौन है और गृह विभाग किसके नियंत्रण में है. उनका कहना है कि यह नियंत्रण Chief Minister भगवंत मान के पास नहीं, बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इशारे पर काम करने वाले वकीलों के एक समूह के पास है.
साथ ही, खैरा ने दावा किया कि दिल्ली में मोहम्मद इरशाद की अगुवाई में एक ‘वेंडेटा वॉर रूम’ संचालित हो रहा है, जहां से विपक्षी नेताओं को झूठे आपराधिक मामलों में फंसाने की साजिश रची जाती है.
सुखपाल सिंह खैरा ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पंजाब का Chief Minister कौन है और गृह विभाग को कौन नियंत्रित कर रहा है? भगवंत मान तो बिल्कुल नहीं, क्योंकि आम आदमी पार्टी के मोहम्मद इरशाद के नेतृत्व में तीन वकीलों की एक टीम ने दिल्ली में एक प्रतिशोध वॉर रूम बना रखा है ताकि अरविंद केजरीवाल के सभी विरोधियों को झूठे आपराधिक मामलों में फंसाया जा सके! इसी इरशाद और अन्य वकीलों को पंजाब के अटॉर्नी जनरल कार्यालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता भी नियुक्त किया गया है!”
उन्होंने आगे लिखा, “ये वकील Chief Minister भगवंत मान को दरकिनार करके पंजाब Police और विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों को दिल्ली बुलाकर आप विरोधी नेताओं/कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का आदेश देते हैं! मुझ पर 5 आपराधिक मामले दर्ज करके और मुझे 5 महीने के लिए जेल भेजकर संतुष्ट न होकर, अरविंद केजरीवाल के इशारे पर काम करने वाले वकीलों की ये शरारती टीम पंजाब Police पर दबाव बना रही है कि किसी तरह मुझे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाए! मेरे अलावा 8-10 और नेताओं/कार्यकर्ताओं की सूची है जो केजरीवाल की हिट लिस्ट में हैं!”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैं पंजाब के लोगों को बस इतना बताना चाहता हूं कि गैर पंजाबी किस तरह पंजाब में उत्पात मचा रहे हैं और हमारे राज्य को लूट रहे हैं.
–
पीएसके
You may also like
आईफोन 17 सीरीज की शुरुआती सफलता के कारण 2025 में सालाना आधार पर एप्पल की बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि होगी : विश्लेषक
टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी, सिर्फ एक मैच ही जीता पाकिस्तान
राहुल गांधी का ट्रंप के नए वीजा शुल्क पर केंद्र सरकार पर हमला
Agra Illegal Conversion Gang: आगरा के धर्मांतरण गैंग का आतंकियों से रिश्ता!, जानिए जांच में और क्या पता चला
धर्मेंद्र की सफलता के पीछे छिपा मीना कुमारी का दर्द: जानें क्या हुआ?