अगली ख़बर
Newszop

जीएसटी में कटौती से लोगों में खुशी की लहर, ग्राहक बोले- एसयूवी की खरीद पर 80,000 रुपए की बचत हुई

Send Push

Lucknow/मलकानगिरि, 23 सितंबर . GST सुधार लागू होने के बाद लोगों में खुशी की लहर है. इसके तहत गाड़ियों के दाम भारी मात्रा में कम होने से शोरूमों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है और बड़ी संख्या में बिक्री भी हो रही है.

गाड़ी खरीदने आए ग्राहक शाबिर ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कि उन्होंने क्रेटा गाड़ी खरीदी है और इस पर GST की दरें कम होने के कारण 70,000 से 80,000 रुपए तक की बचत करने में मदद मिली है.

वहीं, एक अन्य ग्राहक राम सिंह ने कहा कि कंपनियों की ओर से GST का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है. मैंने हुंडई आई10 गाड़ी खरीदी है और नई GST की दरों के कारण इसका दाम पहले के मुकाबले करीब 70,000 रुपए कम हो गया है.

Lucknow में मौजूद हुंडई की डीलरशीप में असिसटेंट जनरल मैनेजर आसिम ने कहा कि GST सुधार की काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया ग्राहकों में देखने को मिल रही है. पहली बार कार खरीदने वाली की संख्या में इजाफा हो रहा है. कंपनी की ओर से भी GST का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया गया है, जिससे गाड़ियों के दामों में बड़ी कमी आई है.

अन्य शहरों में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. Odisha के मलकानगिरि में भी ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. ग्राहकों ने कहा कि नई GST दरों के आने के बाद गाड़ियों की कीमतों में काफी कमी आई है और बाइक एवं कार खरीदना पहले के मुकाबले किफायती हो गया है.

नए GST सुधार 22 सितंबर से लागू हो गए हैं. 1200 सीसी और 4 मीटर से कम की पेट्रोल गाड़ियों और 1500 सीसी और 4 मीटर से कम की डीजल गाड़ियों पर टैक्स घटकर 18 प्रतिशत हो गया है. इससे ऊपर के सेगमेंट और क्षमता वाली गाड़ियों पर अब 40 प्रतिशत का टैक्स लगेगा, जो कि पहले करीब 50 प्रतिशत होता था. 350 सीसी और उससे कम की बाइक पर अब GST घटकर 18 प्रतिशत हो गया है, जो कि पहले 28 प्रतिशत था.

एबीएस/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें