Mumbai , 27 सितंबर . Mumbai के मालाड से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. मालाड Police ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है.
इस रैकेट का नेटवर्क Mumbai से लेकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तक फैला हुआ था.
Police ने इस कार्रवाई में कुल पांच देशी कट्टे, एक विदेशी पिस्तौल, कई जिंदा कारतूस, दो खाली मैगजीन, 12 बोर रायफल के 10 जिंदा राउंड और एक मारुति एस-क्रॉस कार जब्त की है.
यह कार्रवाई 16 सितंबर को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर शुरू हुई, जिसमें Police को जानकारी मिली थी कि मालाड पश्चिम के यात्री होटल के पास एक संदिग्ध शख्स हथियार लेकर घूम रहा है. मालाड Police ने तुरंत जाल बिछाया और संदिग्ध को हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
गिरफ्तार किए गए पहले आरोपी की पहचान धीरज उपाध्याय (35) के रूप में हुई, जो बोरीवली पश्चिम का निवासी है. जांच में पता चला कि धीरज का आपराधिक इतिहास लंबा है और वह पहले भी हत्या, डकैती जैसे कई गंभीर मामलों में गिरफ्तार हो चुका है.
Police कस्टडी में पूछताछ के दौरान धीरज ने खुलासा किया कि उसने हथियार गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले रविंद्र उर्फ राघवेंद्र पांडे से खरीदे थे. इस जानकारी के आधार पर मालाड Police ने वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से गोरखपुर में दबिश दी. वहां से रविंद्र पांडे को गिरफ्तार किया गया.
उसकी मारुति एस-क्रॉस कार की तलाशी में Police को तीन देशी कट्टे, एक विदेशी पिस्तौल, दो खाली मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस और 12 बोर रायफल के 10 जिंदा राउंड बरामद हुए.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से Mumbai और अन्य राज्यों में अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल था.
मालाड Police स्टेशन के वरिष्ठ Police निरीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई से अवैध हथियारों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. Police अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों और इसके पीछे के मास्टरमाइंड की तलाश में गहन जांच कर रही है.
–
एकेएस/एससीएच
You may also like
दिमागी सेहत: बादाम या अखरोट? आज ही जानें कि आपके बच्चे के दिमाग के विकास के लिए कौन सा ड्राई फ्रूट बेहतर
Salt Water Bath: पानी में नमक डालकर नहाने के फायदों के बारे में जानें, शरीर की इन समस्याओं से मिलता है आराम
Karur stampede: राहुल गांधी ने घटना के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और टीवीके पार्टी के अध्यक्ष विजय से की बात, जाने क्या कहा...
दुर्गापूजा व दशहरा को लेकर मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने किया पैदल गश्त
Health Tips: खाने के बाद करते रहें ये आसान काम, वजन बढ़ने और शुगर की टेंशन हो जाएगी दूर