सरायकेला, 30 सितंबर . सरायकेला-खरसावां जिला में मंगलवार शाम राजनगर थाना के पास हुई सड़क हादसे में जामडीह गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार युवक सड़क पार कर रहा था, तभी पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) टाटा की दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे डीजल टैंकर ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर चालक घटना के बाद वाहन सहित भागने की कोशिश कर रहा था. हादसे की सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार पुलिस टीम के साथ सक्रिय हुए और पीछा करते हुए तेलाई के पास टैंकर को जब्त कर लिया. चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनती है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में स्पीड कंट्रोल, ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
एशिया कप ट्रॉफी तुम्हारी बपौती नहीं है... अब तो मोहसिन नकवी गजब फंसे, पूरे पाकिस्तान पर होगा एक्शन?
फोन चोरी हो जाने पर संचार साथी कैसे बनेगा मददगार? रिकवर हुए मोबाइल हैंडसेट को कैसे करें अनब्लॉक? यहां जानें सबकुछ
Narmadapuram: कबाड़े की दुकान में लगी भीषण आग
बर्बाद जिंदगी या गर्लफ्रेंड का झंझट… इंस्टाग्राम रील बनाकर झील में क्यों कूदे तीन दोस्त? वीडियो से उलझ रही मौत की गुत्थी
Deepti Sharma ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहले भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं