New Delhi, 21 सितंबर . एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबलों में India और Pakistan के बीच होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. इस टूर्नामेंट में दूसरी बार India और Pakistan की भिड़ंत देखने को मिलेगी. भारतीय फैंस को अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और उन्हें यकीन है कि टीम इंडिया इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेगी.
भारत-Pakistan के इस महामुकाबले से पहले अलग-अलग जगहों से क्रिकेट प्रेमियों की प्रतिक्रियाएं आई हैं.
दिल्ली में क्रिकेट फैंस ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि Pakistan India को नहीं हरा पाएगा. वह अब उस स्तर पर नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि Pakistan का बॉलिंग अटैक भी फ्लॉप है. पूरे एशिया कप में Pakistan की टीम कहीं दिखाई नहीं दी है.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में India और Pakistan के बीच एशिया कप मैच के लिए लोगों ने अस्सी घाट पर पूजा-अर्चना और गंगा आरती कर India की जीत की कामना की. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हमने Pakistan को हराने का संकल्प लिया है. मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से यह आशीर्वाद मांगा है कि India एक बार फिर Pakistan को पराजित करे.
उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले पूर्व नेशनल क्रिकेटर राशिद हुसैन ने कहा, “यह मुकाबला एकतरफा होगा, हमें पूरा विश्वास है कि हमारी भारतीय टीम जीतेगी. क्रिकेट में हमारा ढांचा बहुत मजबूत है. आईपीएल में दुनियाभर के बेहतरीन खिलाड़ी खेलने आते हैं और हमारे सभी खिलाड़ी अच्छी तरह से तैयार होते हैं. टीम बहुत संतुलित है.”
ग्रेटर नोएडा में भी क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है. स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने India की जीत का भरोसा जताया. उनका कहना है, “India के पास प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं, और पिछले मैच में भी हमने Pakistan को हराया था. इस बार भी जीत India की ही होगी.”
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत-Pakistan का मैच हमेशा से हाई-वोल्टेज होता है, और इस बार भी वे अपनी टीम को पूरे दिल से सपोर्ट करेंगे.
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा इंदिरा गांधी स्टेडियम में क्रिकेट फैंस एशिया कप मुकाबले में टीम इंडिया का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. उन्होंने रोमांचक जीत की उम्मीद जताई. फैंस का मानना है कि आज का मैच India की प्रतिभा को प्रदर्शित करेगा और कई युवा क्रिकेटरों को अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा.
Maharashtra के वसई में भी क्रिकेट फैंस का जोश चरम पर है. फैंस को भरोसा है कि भारतीय टीम इस बार भी शानदार प्रदर्शन कर Pakistan को मात देगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि India और Pakistan के बीच होने वाला यह मुकाबला हमेशा रोमांच से भरा होता है. फैंस का उत्साह देखते हुए यह साफ है कि वे अपनी टीम के लिए पूरे जोश के साथ चीयर करने को तैयार हैं.
–
डीसीएच/
You may also like
थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया पर मैदान छोड़ने को नहीं तैयार… फखर जमां तो रोने पर उतारू हो गए
Abhishek Sharma का कमबैक! दो ड्रॉप करने के बाद Saim Ayub को डाइविंग कैच से किया आउट; देखिए VIDEO
IRE vs ENG: इंग्लैंड ने तीसरे T20I में आयरलैंड को रौंदकर रचा इतिहास, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
GST कम होने के बाद भी, दुकानदार पुराने रेट पर सामान बेच रहा है? जानिए क्या करें!
विवादों को भूल, अब बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहीं दीपिका! किंग खान और अल्लू अर्जुन के साथ करेंगी धमाका