New Delhi, 8 अगस्त . पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सब्सिडी राशि जारी करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि रक्षा बंधन से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की करोड़ों बहनों को सौगात देते हुए 12,000 करोड़ रुपए की लागत से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) की सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी है. इससे देश के 10.33 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी परिवारों को सब्सिडी दर पर एलपीजी सिलेंडर मिलना जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों को धुआं-मुक्त जीवन देने वाली इस योजना को निरंतर जारी रखने के लिए मोदी का आभार.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 9 रिफिल (5 किलोग्राम सिलेंडर वालों के लिए आनुपातिक रूप से) के लिए 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर 300 रुपए की लक्षित सब्सिडी को मंजूरी दी है. इसमें 12,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) मई 2016 में देश भर के गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को बिना जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. 1 जुलाई 2025 तक, देश भर में लगभग 10.33 करोड़ पीएमयूवाई कनेक्शन उपलब्ध हैं.
सभी पीएमयूवाई लाभार्थियों को बिना किसी जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन मिलता है, जिसमें सिलेंडर की सुरक्षा जमा राशि (एसडी), प्रेशर रेगुलेटर, सुरक्षा नली, घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड (डीजीसीसी) पुस्तिका और इंस्टॉलेशन चार्ज शामिल हैं. उज्ज्वला 2.0 की मौजूदा व्यवस्था के अनुसार, सभी लाभार्थियों को पहला रिफिल और चूल्हा भी निःशुल्क प्रदान किया जाता है. पीएमयूवाई लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन, पहले रिफिल या चूल्हे के लिए कोई भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इनका खर्च भारत सरकार, ओएमसी द्वारा वहन किया जाता है.
भारत अपनी एलपीजी आवश्यकता का लगभग 60 प्रतिशत आयात करता है. एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव के प्रभाव से पीएमयूवाई लाभार्थियों को बचाने और पीएमयूवाई उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी को अधिक किफायती बनाने के लिए सरकार ने मई 2022 में पीएमयूवाई उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 12 रिफिल (5 किलोग्राम सिलेंडर वालों के लिए आनुपातिक रूप से) के लिए 200 रुपए प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की लक्षित सब्सिडी शुरू की. अक्टूबर 2023 में सरकार ने प्रति वर्ष 12 रिफिल (5 किलोग्राम सिलेंडर वालों के लिए आनुपातिक रूप से) के लिए लक्षित सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर कर दिया.
–
डीकेपी/
The post प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सब्सिडी जारी करने पर अमित शाह ने पीएम मोदी का जताया आभार appeared first on indias news.
You may also like
लगातार 1 महीने गेहूं की रोटी नहींˈ खाने से क्या होगा, एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात
हो गई है गैस तो तुरंत पीˈ लें इस एक मसाले का पानी, निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा, महसूस होगा हल्का
300 पार शुगर को भी खत्म करˈ देगा ये हरा पत्ता? खाना नहीं है, बस 15 दिनों तक करें ये काम
रॉकेट की स्पीड से सड़ रही हैंˈ आंते? गंदगी और टॉक्सिन को निकाल फेकेंगे ये 4 फूड्स, फीर से तंदरुस्त होंगे आप
इस उम्र में पिता बनना होता हैˈ सबसे ज्यादा फायदेमंद, ज्यादा देर करने पर होती है ये समस्या