Patna, 12 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल्स के बीच राजद की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. राजद के एमएलसी कारी सोहैब ने कहा है कि एग्जिट पोल के जरिए सत्ताधारी दल सिर्फ अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता ने स्पष्ट रूप से तेजस्वी यादव के नेतृत्व और रोजगार वाले विजन पर वोट किया है.
कारी सोहैब ने से कहा, “एग्जिट पोल के आंकड़े केवल दबाव की राजनीति हैं. ये लोग प्रशासन पर प्रेशर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. Lok Sabha चुनाव के वक्त भी इन्होंने 400 सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन नतीजे सबके सामने हैं. बिहार की जनता अब झूठे दावों में नहीं आने वाली.”
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग इस बार बदलाव चाहते हैं. वे रोजगार, सिंचाई और दवाई जैसी बुनियादी जरूरतों की Government चाहते हैं. जनता ने तेजस्वी यादव के नाम पर वोट किया है. उन्हें भरोसा है कि तेजस्वी की Government ही बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर ईमानदारी से काम करेगी.
कारी सोहैब ने एग्जिट पोल को एनडीए की हार की बौखलाहट का परिणाम बताया.
उन्होंने कहा कि जब हार सामने दिख रही है, तो भाजपा और एनडीए बौखला गए हैं. इसलिए अब आंकड़ों का खेल खेला जा रहा है. लेकिन जनता ने इस बार साफ संदेश दे दिया है कि झूठ नहीं, काम चाहिए.
उन्होंने बताया कि जनता ने बदलाव के लिए घर से निकलकर वोट किया है. इतने बड़े स्तर पर वोटिंग सबूत है कि लोग बदलाव चाहते हैं. यह जनादेश तेजस्वी यादव के लिए है. हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि राजद और उसके सहयोगी दल इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेंगे. हमें 150 से ज्यादा सीटें मिलने का पूरा भरोसा है. 14 नवंबर को नतीजे आएंगे और 18 नवंबर को तेजस्वी यादव Chief Minister पद की शपथ लेंगे.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like

साइबर क्राइम मामले में सीबीआई की कार्रवाई, बैंक मैनेजर गिरफ्तार

बिजली बिल में ऐतिहासिक छूट! 2025 की राहत योजना से बदल जाएगी आपकी जिंदगी

सुभाष घई ने की नाती रणवीर की तारीफ, बोले- '14 साल की उम्र में ही एक अच्छा विद्यार्थी'

90 के दशक का सुपरहीरो शक्तिमान फिर से लौटा, जानें क्या है खास!

फिडे विश्व कप 2025: ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और आर. प्रज्ञानंदा ने ड्रॉ खेला




