गयाजी, 11 नवंबर . बिहार में दूसरे चरण के मतदान के बीच Tuesday को गयाजी में Union Minister जीतन राम मांझी ने मतदाताओं से खास अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जिस तरह से पहले चरण में उत्साहपूर्वक मतदान करने निकली थी, उसी जोश और एकजुटता के साथ दूसरे चरण में भी मतदान करे ताकि राज्य में विकास की रफ्तार बनी रहे.
मांझी ने से कहा, “मेरा बिहार की जनता से यही निवेदन है कि जिस तरह से यहां डबल इंजन की Government काम कर रही है, उसी के कारण आज विकास के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. हर क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है, चाहे सड़कों का निर्माण हो, बिजली हो या गरीबों के कल्याण की योजनाएं. इसलिए इस प्रगति को बनाए रखने के लिए लोगों को एनडीए का समर्थन करना चाहिए.”
उन्होंने जनता को सावधान करते हुए कहा कि अगर हमने गलती की तो बिहार की विकास यात्रा पटरी से उतर जाएगी. सारे काम अधूरे रह जाएंगे और हम फिर वहीं पहुंच जाएंगे, जहां से हमने शुरुआत की थी.
मांझी ने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव सिर्फ Government बनाने का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य को सुरक्षित रखने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार ने जिस तेजी से प्रगति की है, वह पूरे देश के लिए मिसाल बन चुकी है.
मांझी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “दूसरे लोग बिहार के लिए कुछ नहीं करने वाले. विकास के सारे काम एनडीए की Government में हुए हैं. जो लोग अब बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं, वे पहले बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया था.”
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की Government के चलते आज गांव-गांव में बिजली है, सड़कें बन रही हैं और गरीबों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है. बिहार अब पुराने दिनों से बहुत आगे बढ़ चुका है, लेकिन यह रफ्तार तभी बरकरार रह सकती है जब जनता समझदारी से वोट दे.
मांझी ने महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से भी विशेष आग्रह किया कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाएं और वोट डालने जरूर जाएं.
गयाजी सहित बिहार के कई जिलों में दूसरे चरण का मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है, जो पहले चरण के मतदान प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

ऑपरेशन ट्रैकडाउन में हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के दो शातिर अपराधियों को दबोचा

अडानी समूह की वित्तीय स्थिति मजबूत, बाजार में स्थिरता बनी हुई है

'उमर मोहम्मद से लेकर आदिल अहमद तक....' ये थे Delhi Blast के 7 मास्टरमाइंड, जानिए कैसे रची गई खौफनाक साजिश ?

पश्चिम बंगाल: फर्जी कंपनियों के जरिए 317 करोड़ की ठगी, क्रिप्टोकरेंसी में बदले गए 170 करोड़ रुपये!

सनी देओल की टीम ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट, कहा- इलाज का असर हो रहा है




