Patna, 28 अक्टूबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने Tuesday को दावा किया है कि 20 साल में एनडीए ने जनता को सिर्फ धोखा दिया है. इस बिहार चुनाव में महागठबंधन का घोषणा पत्र जनता के साथ हुए धोखे को सुधारने का रास्ता होगा.
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनावी अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 29 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं. इसके बाद सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कई कार्यक्रम तय हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘जननायक’ कहे जाने पर उपजे विवाद पर खेड़ा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर से कोई मुकाबला नहीं है, वह देश के महान नेता हैं. हम उनसे कोई तुलना नहीं कर रहे. यह विवाद पैदा करने की कोशिश भाजपा करती है. भाजपा के पास दूसरा मुद्दा नहीं है.
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हर जगह विवाद करना भाजपा के वैचारिक दिवालियापन को दिखाता है. उनके पास कुछ ठोस नहीं है, सिर्फ संकीर्णता है.
Union Minister किरेण रिजिजू के तेजस्वी यादव पर दिए बयान पर खेड़ा ने कहा कि जो ये कह रहा है, वो खुद अपरिपक्व हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले एसआईआर को लेकर खेड़ा ने कहा कि बिहार में जो एसआईआर हुआ, उसके लिए बार-बार Supreme court को हस्तक्षेप करना पड़ा, क्योंकि चुनाव आयोग की नियत पर शक था. आयोग ने डोर-टू-डोर कैंपेन नहीं किया, नए वोटर नहीं जोड़े, जबकि 65 लाख वोट काटे. 2003 में जारी एसआईआर के दिशा-निर्देश सार्वजनिक करने और उन पर अमल करना चाहिए.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन घोषणा पत्र जारी करने वाला है. इस घोषणा पत्र को लेकर महागठबंधन ने दावा किया है कि यह बिहार की तस्वीर को बदलने वाला होगा. महागठबंधन का दावा है कि इस घोषणा पत्र में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

Stocks to Buy: आज Tata Steel और L&T समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत

29 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : संतान से जुड़ा कोई भी निर्णय आज न लें

वरुण या कुलदीप, सैमसन या जितेश... पहले टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे ये सूरमा

चुनाव जीते तो कर देंगेˈ मालामाल! पंचायत सचिवों से तेजस्वी का चुनावी वादा, पेंशन, कर्ज और बीमा कवर..!

पहले काटी हाथ की नस,ˈ फिर रेत दिया गला… भाई से निकाह के लिए युवती ने मरवा दिया बॉयफ्रेंड, दरींदगी सुन कांप उठेगी रूह……..!.




