Mumbai , 8 अगस्त . राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को आखिरकार सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. यह फिल्म आज देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.
लंबे समय से विवादों और कानूनी अड़चनों का सामना कर रही इस फिल्म को अब दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिला है. उदयपुर में जून 2022 में हुई कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस सच्ची घटना पर आधारित ‘उदयपुर फाइल्स’ दर्शकों के सामने उस दर्दनाक हकीकत को पेश करती है.
कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने फिल्म को लेकर कहा, “यह फिल्म मेरे पिता के साथ हुई त्रासदी को दिखाती है. यह एक सच्ची कहानी है, और मुझे उम्मीद है कि इसके जरिए उन्हें न्याय मिलेगा.” यश ने बताया कि यह फिल्म उनके परिवार के दर्द को देश के सामने लाएगी. आज भी मेरा परिवार उस दर्द को झेल रहा है. वास्तव में ये मूवी सच्चाई को सामने लाने की कोशिश है. अपराधियों को सजा दिलाने के लिए हम लोग न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, मगर हमें अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है.
वहीं, कन्हैयालाल की पत्नी जसोदा साहू ने भावुक होते हुए कहा कि जब फिल्म पर रोक लगी थी, तब उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा, “यह फिल्म हमारे परिवार के संघर्ष और दर्द की सच्ची तस्वीर है. इसे हर किसी को देखना चाहिए. वही घटना आंख के सामने फिर से आ जाएगी, इसलिए केवल बच्चे देखने जाएंगे. बच्चों की मौसी और बुआ ने भी फिल्म देखने से मना कर दिया है. हालांकि, हमने ट्रेलर देखा है और फिल्म देखने की हिम्मत नहीं है. तमाम अवरोधों के बावजूद फिल्म रिलीज हो रही है. ऐसे में अब हमें विश्वास है कि न्याय भी जरूर मिलेगा.”
फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है, जिसमें विजय राज कन्हैयालाल की भूमिका में हैं. फिल्म में प्रीति झंगियानी और मुश्ताक खान भी अहम किरदारों में हैं.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने 55 कट्स के साथ फिल्म को मंजूरी दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी हाल ही में फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दी, यह कहते हुए कि यह निष्पक्ष सुनवाई को प्रभावित नहीं करेगी.
–
एमटी/केआर
The post दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी ‘उदयपुर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज, बेटा को उम्मीद ‘मिलेगा न्याय’ appeared first on indias news.
You may also like
नेतन्याहू के इस फ़ैसले ने इसराइल को ही बांट दिया, विरोध करने सड़कों पर उतरे लोग
प्लास्टिक कचरे से सस्ता पेट्रोल बनाने वाले इंजीनियर की अनोखी पहल
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैंˈ बेकार पत्नियां, कर देती हैं घर और परिवार को बर्बाद
Aaj ka Meen Rashifal 9 August 2025 : आज मीन राशि वाले कर सकते हैं ये गलती, वरना हाथ से निकल जाएगा सुनहरा मौका
NZ vs ZIM 2nd Test: कॉनवे-निकोल्स-रविंद्र के शतक, न्यूज़ीलैंड ने दूसरे दिन 600 रन का स्कोर पार कर बनाई 476 रन की विशाल बढ़त