सीतामढ़ी, 8 नवंबर . बिहार के उप-Chief Minister और भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अब जब अवध, मगध और मिथिला एक हो गए हैं, तो यह त्रिवेणी संगम बन गया है और इससे हर बिहारी को अमृत मिलेगा.
Prime Minister मोदी की सीतामढ़ी रैली के बाद मीडिया से बात करते हुए उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “डबल इंजन वाली Government के साथ, बिहार विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. सुशासन राज्य को समृद्धि की ओर ले जा रहा है. लोग इसी के अनुरूप वोट दे रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि बिहार अब अराजकता का शिकार नहीं होगा और ‘जंगलराज’ से ‘गुंडाराज’ में नहीं बदलेगा.
विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा, ‘विपक्ष के नेता खुद मगध में हार रहे हैं. अब जब अवध, मगध और मिथिला एक हो गए हैं, तो यह त्रिवेणी संगम बन गया है और इससे हर बिहारी को अमृत मिलेगा.” उन्होंने कहा कि कोई भी बिहारी को गाली नहीं दे पाएगा, कोई अपमान और कोई बदनामी नहीं कर पाएगा.
इससे पहले, उन्होंने Prime Minister मोदी के साथ सीतामढ़ी में आयोजित जनसभा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि Prime Minister के दूरदर्शी मार्गदर्शन और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार शिक्षा, कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “जनता के उत्साह और विश्वास ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि विकास की गंगा बह रही है, बिहार आगे बढ़ रहा है. आज बिहार को कट्टा, रंगदार, अपहरण और फिरौती वाली Government नहीं, बल्कि विकास की रफ्तार और रोजगार वाली Government चाहिए.”
वहीं, उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने चुनाव प्रचार के बीच सीतामढ़ी में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की. इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
–
डीसीएच/
You may also like

Fatty Liver Symptoms : फैटी लिवर के लक्षण और जांच का सही तरीका, जानें डिटेल में

अब अपने ही घर पर साउथ अफ्रीका से भारत का सामना, जानिए कब-कब खेले जाएंगे मैच?

वोटर लिस्ट अपडेट के दौरान रहें सतर्क! साइबर ठगों की बढ़ी सक्रियता, छोटी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी

अब बिना बैंक अकाउंट के भी चलेगा यूपीआई! बच्चे भी कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट!

गुजरात: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जूनागढ़ में 'एकता मार्च' को हरी झंडी दिखाई




