पटना, 17 अगस्त . पटना शहर एक और हत्याकांड से दहल उठा है. बिहार की राजधानी में Sunday को एक 19 साल के छात्र की हत्या कर दी गई. छात्र की पहचान राज कृष्णा के रूप में हुई. पुलिस को घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद हुआ है. साथ ही, जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाई गई है.
जानकारी सामने आई कि Sunday की सुबह लगभग 19 वर्षीय छात्र राज कृष्णा को एक गोली लगी थी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पटना पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मारकर घायल किया था.
पटना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया, “17 अगस्त की सुबह में गर्दनीबाग थाना अंतर्गत सरिस्ताबाद मोड के पास अज्ञात अपराधियों की ओर से एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई. घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”
पटना पुलिस ने आगे लिखा, “घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम की मदद से फॉरेंसिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए घटना की जांच की जा रही है.”
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनु कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लगभग 9 बजे युवक को गोली लगने की सूचना आई थी. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
इससे पहले, 14 अगस्त को पटना में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पटना पुलिस के अनुसार, चमडोरिया किला रोड इलाके में कुछ लड़कों ने एक युवक को चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. घायल की पहचान सन्नी कुमार के रूप में हुई, जिसके बारे में सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचाया गया था. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि, पटना पुलिस ने 12 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया था.
–
डीसीएच/
You may also like
जीरा और केले के इस अद्भुत मिश्रण से 10 गुनाˈ तेज़ी से पेट की चर्बी पिघलेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे
बच्चों में आत्मविश्वास और निडरता बढ़ाने के लिए मंत्र
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82ˈ की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी पति ने पकड़ाˈ तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
इस देश में किताबें पढने से कम हो जाती हैंˈ अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम