नई दिल्ली, 24 मई . भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दिल्ली हवाई अड्डे से पश्चिम एशिया के चार देशों सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा पर शनिवार को रवाना हुआ.
इस महत्वपूर्ण यात्रा का उद्देश्य वैश्विक मंच पर भारत के आतंकवाद विरोधी रुख को स्पष्ट करना और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन जुटाना है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ सांसदों को शामिल किया गया है.
बैजयंत पांडा ने रवाना होने से पहले कहा, “हमारा समूह पश्चिम एशिया की यात्रा पर जा रहा है. इस प्रतिनिधिमंडल में सभी राजनीतिक दलों का व्यापक प्रतिनिधित्व है, जो भारत की एकता को दर्शाता है. हमारा मुख्य उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक ध्यान आकर्षित करना है. भारत न केवल आतंकवाद की चुनौती का सामना कर रहा है, बल्कि वह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का भी शिकार है. कई देश अब हमारे रुख का समर्थन कर रहे हैं और हम इस संदेश को और मजबूती से पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. युद्ध के मैदान में जीत के साथ-साथ आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग बढ़ाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.”
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सऊदी अरब की तरह ही बहरीन के साथ भी हमारी विदेश नीति एक जैसी है और दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग है. कुवैत के बारे में आप जानते हैं कि हमें वहां किस दिशा में जाना है, 1991 में एक बड़ा युद्ध हुआ था, जो आतंकवाद और आंतरिक संघर्ष से भी प्रेरित था, जब इराक ने उस पर कब्जा करने की कोशिश की थी. ये सभी महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जहां हम अपना रुख जरूर व्यक्त करने में सफल होंगे. पिछले 78 सालों से पाकिस्तान हमारे खिलाफ काम करता रहा है और जब हम वापस लौटेंगे, तो मेरा मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ वैश्विक माहौल बनेगा, जो उसे आतंकवादी देश घोषित करने की दिशा में ले जाएगा.
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं ग्रुप वन का हिस्सा हूं. सबसे पहले हम बहरीन जाएंगे. फिर हम कुवैत, फिर सऊदी अरब और अंत में अल्जीरिया जाएंगे. पहलगाम में हाल ही में हुई घटना एक दुखद घटना थी और जैसा कि आप और मैं दोनों जानते हैं, कई वर्षों से हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकवादी शिविर चला रहा है, उन्हें आश्रय और सहायता प्रदान कर रहा है. ये आतंकवादी फिर हमले करने के लिए हमारे देश में घुस आते हैं. हम इन चार देशों का दौरा करेंगे और उनके सामने इन चिंताओं और वास्तविकताओं को प्रस्तुत करेंगे.”
राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा कि हम बहरीन जा रहे हैं. मैं ग्रुप 1 प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हूं. हमारी जिम्मेदारी बहरीन में भारत का पक्ष रखना है. यह यात्रा आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को वैश्विक मंच पर ले जाने का एक महत्वपूर्ण कदम है.
–
एकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Sweets Without Name Of Pak: जयपुर के मिठाई विक्रेताओं ने अपने अंदाज में किया पाकिस्तान का विरोध, इन 2 मिठाइयों के नाम से हटाया 'पाक'!
कोल्डड्रींक को लेकर हुआ झगड़ा! पहले पति फिर पत्नी ने लगा ली फांसी, 11 मार्च को कपल ने की थी लव मैरिज
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के सहायक कोच नियुक्त हुए बिरेन्द्र लाकड़ा
मॉनसून पहुंचा केरल, 10 जून तक झारखंड आने की सम्भावना
शादी की खुशियां बदली मातम में, हर्ष फायरिंग में मासूम घायल