अगली ख़बर
Newszop

क्या ट्रेड पर ट्रंप और लूला की बनेगी बात? रुबियो ने अमेरिका-ब्राजील व्यापार पर दिया बयान

Send Push

New Delhi, 26 अक्टूबर . अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान अमेरिका और ब्राजील के व्यापार संबंध को लेकर बयान दिया. बता दें कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप मलेशिया में आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे हैं. इस मौके पर ट्रंप ब्राजील के President लूला दा सिल्वा के साथ बैठक करेंगे.

अमेरिका-ब्राजील ट्रेड संबंधों को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से पूछा गया कि टैरिफ को देखते हुए दोनों देशों के बीच की संभावनाएं क्या हैं? इस पर उन्होंने कहा, “President ट्रंप और लूला मिलेंगे. वे उनसे बातचीत करेंगे. मुझे लगता है कि दक्षिण कोरिया में, अगर मैं गलत नहीं हूं, या शायद मलेशिया में, लेकिन वे अगले कुछ दिनों में उनसे बातचीत करेंगे. कुछ दिन पहले उनकी फोन पर बहुत सकारात्मक बातचीत हुई थी. मैं लगभग एक हफ्ते पहले विदेश मंत्री से मिला था.”

उन्होंने कहा, “ब्राजील एक बड़ा और महत्वपूर्ण देश है. हमारा मानना है कि ब्राजील के लिए दीर्घकालिक रूप से यह फायदेमंद होगा कि वह चीन के बजाय हमें अपना पसंदीदा व्यापार भागीदार बनाए, भौगोलिक स्थिति के कारण, संस्कृति के कारण, और कई मायनों में एकता के कारण.”

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि ब्राजील के साथ हमारे कुछ मुद्दे जरूर हैं, खासकर उनके कुछ जजों के साथ उनके व्यवहार को लेकर, अमेरिका के डिजिटल सेक्टर के साथ उनके व्यवहार को लेकर, और social media पोस्ट के जरिए अमेरिका में रहने वाले लोगों के साथ उनके व्यवहार को लेकर. हमें इन सब पर भी काम करना होगा. ये सब इन सब में उलझ गया है.

उन्होंने आगे कहा कि President इस बात पर विचार करेंगे कि क्या इन सब से निपटने का कोई तरीका है, क्योंकि हमें लगता है कि ऐसा करना फायदेमंद होगा. इसमें कुछ समय लगेगा.

वहीं, टैरिफ हटाने को लेकर उन्होंने कहा कि टैरिफ संबंधी फैसले मैं नहीं लेता, President लेते हैं. लेकिन जाहिर है कि President अपने पास उपलब्ध विकल्पों के बारे में जानते थे और उन्होंने ये फैसला लिया.

केके/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें