नई दिल्ली, 22 अप्रैल . ‘खादी और ग्रामोद्योग आयोग’ (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने सोमवार को खादी इंडिया का पिछले वित्तीय वर्ष का आंकड़ा पेश किया. समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि खादी उद्योग ने बहुत अच्छा कारोबार किया.
‘खादी और ग्रामोद्योग आयोग’ (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया, “खादी ने इस बार लोगों को न सिर्फ रोजगार देने का काम किया है, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की है. खादी ग्रामोद्योग आयोग ने पिछले साल 1,56,000 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं, इस साल पीएम मोदी के नेतृत्व में खादी इंडिया ने 1,70,551 करोड़ रुपए के कारोबार को पार किया है. साथ ही आने वाले वित्तीय वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में दो लाख करोड़ रुपए का कारोबार कर नया इतिहास रचने का काम करेंगे.”
उन्होंने कहा, “पिछले 11 सालो में पीएम मोदी के नेतृत्व में खादी ग्रामोद्योग ने 31,000 करोड़ रुपए के कारोबार से 1,70,000 करोड़ रुपए के कारोबार के सफर को तय किया है. यह आंकड़े बताते हैं कि हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में ही इन ऊंचाइयों को प्राप्त किया है. उत्पादन, बिक्री या रोजगार की बात हो, हमने तीनों क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को पार किया है और आगे आने वाले समय में खादी ग्रामोद्योग आयोग के कनॉट प्लेस के स्टोर को भी नवीनीकरण का काम करने जा रहे हैं. यह भव्य और दिव्य होगा. यह हमारी विरासत और परंपराओं के साथ जुड़ा हुआ होगा.”
इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज कुमार ने खादी के बढ़ते कारोबार पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नई खादी का निर्माण बहुत तेजी से कर रहे हैं. खादी ग्रामोद्योग आयोग, पीएम मोदी की मेहनत, परिश्रम और मार्गदर्शन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है. आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि से यह बहुत ही जरूरी है.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
दोस्त को पार्टी में बुलाकर पिलाई शराब, फिर हथौड़े से फोड डाली खोपडी ι
लिव-इन पार्टनर ने महिला की हत्या की, पुलिस ने मामला दर्ज किया
कॉलेज की लड़की का विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर छाया
मध्य प्रदेश में प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने बच्चों और पति को छोड़ा
1 ही दिन में हनीमून खत्म कर घर लौटा जोडा, घर पहुंचते ही पति के खिलाफ दुल्हन ने दर्ज कराई FIR, यह है वजह ι