चंडीगढ़, 1 अक्टूबर . चंडीगढ़ में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते 2 और 3 अक्टूबर तक नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. इसमें ड्रोन उड़ाने व किसी भी अनमैंड एरियल व्हीकल उड़ाने पर रोक होगी. बताते चलें कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को Haryana के दौरे पर रहेंगे.
नो फ्लाइंग जोन के दौरान शहर में Police, सेना, एयरफोर्स और अधिकृत Governmentी एजेंसियों के अलावा किसी भी तरह का ड्रोन या अनमैंड एरियल व्हीकल उड़ाने की अनुमति नहीं होगी. जो भी नियम तोड़ता है, उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने Wednesday को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में एक ही दिन में कुरुक्षेत्र और रोहतक में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम सैनी ने कहा कि Government ने किसानों की भलाई के लिए बनी सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए योजनाएं बनाई हैं.
उन्होंने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों को पूर्णतया लागू करने वाला देश का पहला राज्य Haryana बना है. इन तीनों ही नए कानूनों के सकारात्मक परिणामों को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी का उद्घाटन कुरुक्षेत्र में 3 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. नए कानूनों से हुए परिवर्तन और उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसे आम जनता देखकर समझ सके. इसमें 7 अलग-अलग विभागों की भूमिका को भी दर्शाया जाएगा.
Chief Minister सैनी ने उनके दौरे से पहले Tuesday को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मेला क्षेत्र में कार्यक्रमों को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर किसी तरह की कोई कमी न रहे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस रास्ते से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे, उसे पहले से बंद कर दिया जाए और आम नागरिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. आम नागरिकों को भी कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
आज होंगी सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं
जयंती पर मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
IND vs WI 1st Test: क्या बारिश बिगाड़ेगी अहमदाबाद में खेल? जानिए कैसा रहेगा टेस्ट मैच में मौसम का हाल
Free LPG Cylinder- भारत के इन राज्यो में मिल रहा है Free LPG Cylinder, जानिए कौन है इसके लिए पात्र
Pan Card Tips- क्या आप एक से ज्यादा पैन कार्ड करते है यूज, तो तुरंत करें ये काम, वरना लग सकता है जुर्माना