Lucknow, 15 अक्टूबर . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), अवध प्रांत ने Wednesday को Lucknow के कैसरबाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में संघ की ऐतिहासिक यात्रा, समाज सेवा, शिक्षा-संस्कार और राष्ट्रीय जीवन में किए गए सकारात्मक योगदान को प्रदर्शित किया गया है.
प्रदर्शनी, संघ की 100 वर्षों की ध्येय यात्रा और राष्ट्रनिर्माण में जनसहभागिता का सजीव चित्रण प्रस्तुत कर रही थी. इसमें युवा वर्ग को समाजसेवा, राष्ट्रभक्ति और सकारात्मक योगदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया. यह आयोजन अभाविप द्वारा संघ की शताब्दी यात्रा के महत्व को सामने लाने और नई पीढ़ी को जागरूक करने का महत्वपूर्ण माध्यम साबित हुआ.
मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने कहा कि संघ ने 100 वर्षों में समाज को सकारात्मक दिशा दी है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी से नई पीढ़ी को संघ के कार्यों और राष्ट्रनिर्माण में किए गए योगदान का सजीव अनुभव मिलेगा. उन्होंने अभाविप के सभी कार्यकर्ताओं को इस प्रयास के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना जाग्रत करते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं. अभाविप के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई, जिन्होंने राष्ट्रीय विमर्श को स्पष्ट किया है, जिससे नई पीढ़ी जान सकेगी कि संघ ने क्या किया है. यह प्रदर्शनी केवल संघ के कार्य का परिचय ही नहीं बल्कि राष्ट्रनिर्माण में जनसहभागिता का सजीव चित्रण है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजशरण शाही ने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों को समाज और राष्ट्र की सेवा के संकल्प से जोड़ने के साथ-साथ संघ के कार्यों के प्रति फैलाए जा रहे गलत विमर्श का भी प्रतिकार करती है. संघ की शताब्दी यात्रा से जुड़ी प्रेरणादायी झलकियां छात्रों तक पहुंचें और वे समाज एवं राष्ट्र की सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ें.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like
1 रुपये में अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS: BSNL ने लॉन्च किया दमदार दिवाली ऑफर, 4G नेटवर्क के साथ बड़ा धमाका
शराब में पानी मिलाकर क्यों पीते हैं लोग? इसके पीछे` की वजह जानिए
आज श्रीहरि की कृपा से इन राशियों के करियर और कारोबार में होगी चौतरफा तरक्की, जानिए किसे होगा बड़ा धनलाभ और किसे उठानी होगी हानि
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस अंडे तक को भी नहीं` लगाती हैं हाथ लिस्ट में है नाम कई
क्या है 1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी का ये नया ट्रेंड? सस्ते में सोना खरीदने के लिए लोगों की बन रही ये पहली चॉइस