वैशाली, 29 अप्रैल . बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब अपने पिता के रास्ते से हटकर अपराध, आतंकवाद, उग्रवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हो जाएंगे, उस दिन इनसे जुड़ी आधी घटनाएं समाप्त हो जाएंगी.
वैशाली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजद की मानसिकता के लोगों के संरक्षण के कारण यह चारों बीमारियां राज्य और देश के अंदर जीवित हैं. कांग्रेस के समर्थन मिलने के कारण यह पुष्ट होता है और इन दोनों पार्टियों के तुष्टीकरण की राजनीति से कहीं न कहीं यह बीमारी महामारी में बदल गई है.
इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने साफ कहा कि जो भी ‘सोने के चम्मच’ लेकर पैदा हुए हैं, माता-पिता की पहचान से राजनीति में हैं, ऐसे लोग सत्ता में नहीं आएंगे. राजनीति में सबको स्वतंत्रता है, लेकिन जो नेता जनता को बरगलाता है, उसे जनता अपना विश्वास और आशीर्वाद नहीं देती है. जो जमीन पर सेवा के भाव से काम करेगा, उसे जनता सत्ता देगी. आज लोगों को नायक चाहिए, खलनायक नहीं चाहिए.
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि न्यायालयों का भाजपा पूरी तरह से सम्मान करती है. भाजपा संविधान को राष्ट्र का सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथ के रूप में लेकर चलती है. उन्होंने इशारों-इशारों में बिना कांग्रेस के नाम लिए कहा कि कुछ लोग संविधान को अपनी नौटंकीबाजी का हिस्सा बनाते हैं. भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का भी सम्मान करती है और संविधान का भी सम्मान करती है. ‘महागठबंधन’ के लोग संविधान की किताब लेकर संवैधानिक संस्थाओं का भी अपमान करते हैं और संविधान का भी मजाक उड़ाते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की धज्जी उड़ाई थी. भाजपा हमेशा राष्ट्रधर्म के भाव से काम करती है. वक्फ संशोधन कानून की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संसद में वोटिंग कर जो कानून पास हुआ, उसका विरोध करना लोकतंत्र का मजाक है.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
बाय नाउ, पे लेटर से शॉपिंग आसान, लेकिन क्या इसके छिपे खतरे जानते हैं आप?
कनाडा में निज्जर मर्डर केस के चार आरोपियों को मिली जमानत, अगली सुनवाई 11 फरवरी को
(अपडेट) कनाडा चुनाव 2025: मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी चौथी बार सत्ता में, बहुमत से कुछ कदम दूर
बेंगलुरु में परिवार के तीन सदस्यों की हत्या, आरोपी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
पूर्व विधायक पवन पांडेय की गिरफ्तारी: करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला