New Delhi, 13 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से जुड़े आईआरसीटीसी घोटाला मामले की सुनवाई को लेकर बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. इस मामले पर विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र की भाजपा Government पर Political विरोधियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “बिहार में हम सभी जानते थे कि आज क्या होने वाला है. चुनाव के समय ही इस तरह की कार्रवाई का समय चुना गया. भाजपा हमेशा अपने Political विरोधियों को निशाना बनाती है, चाहे वह ईडी, सीबीआई या अदालतों के जरिए हो. लेकिन इसका बिहार चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि उल्टा प्रभाव होगा.”
उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता इस तरह की कार्रवाइयों को समझती है और इसका विधानसभा चुनाव में वोट के जरिए जवाब देगी.
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “इस तरह की कार्रवाइयों से कोई फर्क नहीं पड़ता. हम दलितों और वंचितों की आवाज उठाने वाले लोग हैं. हम इंडी गठबंधन के साथ हैं और कोई भी हमें दबा नहीं सकता. हम तेजस्वी यादव के साथ मजबूती से खड़े हैं.”
शकील अहमद खान ने महागठबंधन की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि मौजूदा “भ्रष्ट Government” का जाना तय है और सीट बंटवारे को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “हम अपने सभी नेताओं के साथ दिल्ली में हैं और अपने वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन ले रहे हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. सीट बंटवारे पर जल्द ही फैसला हो जाएगा. महागठबंधन एकजुटता के साथ चुनाव लडे़गा और बड़ी जीत दर्ज करेगा.”
वहीं, भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने एनडीए की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा, “एनडीए में सीट बंटवारा और उम्मीदवारों का चयन सकारात्मक तरीके से हुआ है. जल्द ही पूरी सूची जारी हो जाएगी. जीतन राम मांझी ने स्पष्ट कहा है कि वह मरते दम तक Prime Minister Narendra Modi के साथ रहेंगे, जो काबिले तारीफ है. बिहार की जनता डबल इंजन Government के विकास के कामों को देख रही है और हमें उम्मीद है कि हम बड़ी जीत हासिल करेंगे.”
–
एकेएस/एएस
You may also like
मप्र के ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा विवाद को लेकर कड़ी निगरानी, हर आयोजन पर रोक
पाक पीएम शहबाज ने कहा- ट्रम्प हैं नोबेल शांति पुरस्कार के “सबसे अद्भुत उम्मीदवार”
Demon Slayer: Infinity Castle ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
बवासीर के घरेलू उपचार: सरल और प्रभावी उपाय
ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद कार में भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान