बारामूला, 11 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के बारामूला में Monday को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें 12 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.
जम्मू कश्मीर एलजी कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लोग तिरंगा यात्रा निकालते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रिय और विजयी तिरंगा दुनिया में ऊंचा लहराए. बारामूला में 12,000 से ज्यादा लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. हर वर्ग के नागरिक 2 किलोमीटर लंबा तिरंगा लेकर चल रहे थे. सभी ने सिर ऊंचा करके, दिलों में गर्व के साथ मार्च किया.
वहीं, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में Chief Minister डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान Chief Minister एक जीप में सवार थे और उनके साथ मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रद्युम्न सिंह तोमर आदि मौजूद थे. तिरंगा यात्रा के दौरान Chief Minister लोगों पर पुष्प वर्षा करते हुए आगे बढ़ रहे थे.
तिरंगा यात्रा के रूट पर जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे, जहां लोग तिरंगा यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत कर रहे थे. यह तिरंगा यात्रा सिटी सेंटर, गांधी रोड व आकाशवाणी तिराहा होते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पहुंची, जहां Chief Minister डॉ. यादव ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह जश्न मनाया जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना ने जो पराक्रम दिखाया, वाकई वह अद्भुत है. मेरी ओर से सभी को बधाई.
–
डीकेपी/डीएससी
You may also like
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश काˈ सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति कीˈ बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर
जहां घोड़े पी रहे हैं वहीं पिएं क्योंकिˈ वे कभी भी… ऐसी 12 बातें जो सभी को पता होनी चाहिए।
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करने काˈ ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
मंच तैयार था माइक ऑन था… लेकिन इसˈ हिंदू सिंगर ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार