New Delhi, 28 सितंबर . स्वर कोकिला और India रत्न लता मंगेशकर की जयंती पर देश के प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, Union Minister नितिन गडकरी, Union Minister शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के योगदान को याद करते हुए उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अपने सुरों से भारतीय संगीत को नई पहचान देने वालीं, करोड़ों देशवासियों की सबसे पसंदीदा संगीतज्ञ, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं.”
अमित शाह ने आगे लिखा, “लता दीदी के सुरों में सहजता, स्थिरता और वह आत्मीयता थी, जो हर एक श्रोता को मंत्रमुग्ध कर जाती थी. उनसे जब भी मिलना हुआ, संगीत और कला संबंधी विषयों पर लम्बी बातचीत हुई. अनेक भाषाओं और बोलियों के संगीत को अपनी जादुई आवाज से समृद्ध बनाने वालीं लता दीदी अपनी गीतों के माध्यम से करोड़ों देशवासियों के मन में अनंतकाल तक बसी रहेंगी.”
Union Minister नितिन गडकरी ने भी लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें नमन किया है. उन्होंने लिखा, ‘स्वर कोकिला India रत्न लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें सादर नमन.”
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने लता मंगेशकर को याद करते हुए उनके योगदान को अप्रतिम बताया. उन्होंने लिखा, “लता दीदी ने अपने सुरों के माध्यम से भारतीय संगीत को विश्वपटल पर विशिष्ट पहचान दी. उनकी अप्रतिम, अद्वितीय, अनूठी आवाज संगीत को नव प्राण प्रदान कर समृद्ध करती है. आपके मधुर गीत व दिव्य स्वर युगों-युगों तक हमारे हृदय में जीवंत रहेंगे.”
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर को ‘महान सुर साधिका’ और ‘स्वर सम्राज्ञी’ कहते हुए उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा, “उनके दिव्य स्वर India की आत्मा की अभिव्यक्ति हैं. भक्ति से देशभक्ति तक, विरह से उत्सव तक हर भाव को उनके कंठ ने अमर कर दिया. आपकी वाणी हर भारतीय के हृदय में सदैव गुंजायमान रहेगी.”
–
डीसीएच/
You may also like
महिला विश्व कप: भारत की ये चार गेम चेंजर दिला सकती हैं टीम को ख़िताब
88 हजार सस्ती हुई मारुति की 5 स्टार सेफ्टी वाली कार, बिक्री में क्रेटा को देती है टक्कर
वॉटर कुलर में उतरे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत
नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचीं काजोल और बिपाशा, बच्चों के साथ किए दर्शन
बांग्लादेश: डेंगू से 3 और मौतें, 2025 में मृतकों की संख्या 198 पहुंची