Patna, 6 नवंबर . Union Minister चिराग पासवान ने Thursday को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की लगातार हार की वजह से वो कुंठित हो चुकी हैं. इसी वजह से वो ऊलजलूल बयान दे रही हैं.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि आज की तारीख में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं. वो इस बात को पचा नहीं पा रही हैं कि किस तरह से उनकी पार्टी आज हाशिये पर खड़ी है. पहले इन लोगों ने Political स्थिति को अपने अनुकूल करने के लिए ईवीएम का मुद्दा उठाया था, लेकिन अब विडंबना देखिए कि कोई भी ईवीएम का मुद्दा नहीं उठा रहा है. अब एक नया मुद्दा कांग्रेस बाजार में लेकर आई है और वो है ‘वोट चोरी’ का. मेरा सीधा सा सवाल है कि अगर ‘वोट चोरी’ हुई है तो आप लोग कोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाते? जाकर Supreme court का दरवाजा खटखटाइए.
उन्होंने कहा कि आप लोग वोट चोरी के मुद्दे को लेकर प्रेस के सामने ड्रामेबाजी करेंगे. बिहार में आकर होहल्ला करेंगे, लेकिन जब बात आधिकारिक तौर पर शिकायत करने की आएगी तो आप खामोश हो जाएंगे. मेरा सवाल है कि आखिर यह कहां तक उचित है. अगर आपको वोट चोरी से कोई दिक्कत है तो मेरा सीधा सा कहना है कि Supreme court जाइए, चुनाव आयोग जाइए और वहां पर शिकायत कीजिए, लेकिन दुख की बात है कि आप लोग ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर पा रहे हैं.
Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि अब विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कांग्रेस के लोग होहल्ला कर रहे हैं. इस संबंध में भी मेरा सवाल है कि आखिर अन्य विपक्षी दल इसे लेकर क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं. आखिर क्यों राजद अब इस मुद्दे पर खामोश हो चुकी है. वजह साफ है, क्योंकि अब ये लोग भी समझ चुके हैं कि एसआईआर मौजूदा लोकतांत्रिक व्यवस्था में नितांत आवश्यक है, ताकि पात्र मतदाताओं को चिन्हित किया जा सके.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को Haryana की तरह ही बिहार में भी हार का मुंह देखना होगा. हालांकि, Haryana में कांग्रेस ने अपनी जीत का झंडा बुलंद करने के लिए पूरे दांव-पेंच चल दिए थे, लेकिन वहां पर भी कांग्रेस की दाल नहीं गली. ठीक उसी प्रकार से कांग्रेस को बिहार में भी हार का मुंह देखना होगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सबसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि चुनावी मैदान में हार का मुंह देखने के बाद वे चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ने लगते हैं.
–
एसएचके/डीकेपी
You may also like

क्या है Gait टेस्ट? जिसके जरिए UPSC छात्र मर्डर केस में आरोपियों पर शिकंजा कस रही दिल्ली पुलिस

17 साल की मुस्लिम लड़की ने अपनी मर्जी से की शादी, सुरक्षा लेने पहुंचे हाईकोर्ट तो लगी फटकार, जानें पूरा मामला

PM मोदी मेरे करीबी मित्र, जल्द भारत यात्रा पर आ सकता हूं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

मात्र 77 हजार में खरीदें शानदार माइलेज वाली 110 CC बाइक: आज ही घर ले आएं...

यदि आप इस बैंक में ₹200,000 जमा करते हैं, तो आपको ₹84,349 का निश्चित ब्याज मिलेगा




