New Delhi, 14 अगस्त . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने Thursday को कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सारे झूठ एक-एक करके खारिज, बेनकाब और परास्त हो रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने Thursday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कांग्रेस ने एसआईआर को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन आज Supreme court में उन्हें निराशा ही हाथ लगी. अब हताशा में कांग्रेस गैर-मुद्दों को उठाकर ‘नैतिक जीत’ का ढोंग रच रही है. सच तो यह है कि उनके सारे झूठ एक-एक करके खारिज, बेनकाब और परास्त हो रहे हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर मुकदमा और मुद्दा दोनों गंवा दिया है.”
Supreme court ने निर्वाचन आयोग को 65 लाख हटाए गए मतदाताओं की सूची सार्वजनिक करने का आदेश दिया है. साथ ही, कोर्ट ने ईसीआई को प्रत्येक हटाए गए नाम का कारण बताने, सूची को व्यापक रूप से प्रचारित करने और पहचान सत्यापन के लिए आधार कार्ड के उपयोग की अनुमति देने का भी निर्देश दिया है.
भाजपा के अनुसार, विपक्ष का असली मकसद (एसआईआर को पटरी से उतारना और मतदाता सूची में फर्जी प्रविष्टियों को बचाना) नाकाम हो गया है.
कोर्ट ने संशोधन प्रक्रिया को जारी रखने की अनुमति दी है. भाजपा का कहना है कि कोर्ट के निर्देश केवल पारदर्शिता सुनिश्चित करते हैं, न कि कांग्रेस के बेबुनियाद आरोपों का समर्थन.
चुनाव आयोग के अनुसार, राजद-कांग्रेस के एक भी बूथ-स्तरीय एजेंट ने शिकायत दर्ज नहीं की. सभी दलों को 65 लाख हटाए गए मतदाताओं की सूची उपलब्ध थी, फिर भी अब वे कैमरों के सामने शोर मचा रहे हैं.
आधार कार्ड के मुद्दे पर Supreme court ने स्पष्ट किया कि इसका इस्तेमाल केवल पहचान स्थापित करने के लिए है, नागरिकता सत्यापन के लिए नहीं.
भाजपा ने कहा कि कांग्रेस की डर फैलाने की मुहिम भी बेनकाब हो गई.
–
एफएम/
You may also like
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा कामˈ सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाकˈ बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
युवती को परेशान करने वाले युवक की पिटाई, पहचान में आया असली नाम
जब गरीब बुढ़िया की मौत के बाद पढ़ी गईˈ वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के येˈ दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर