यरुशलम, 6 अक्टूबर . यमन के हूती विद्रोहियों ने Sunday देर रात इजरायल के लाल सागर स्थित रिसॉर्ट शहर ऐलात पर ड्रोन हमला किया. हालांकि इजरायली सेना ने मानवरहित विमान को रोक लिया.
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, “ऐलात क्षेत्र में एक दुश्मन विमान की घुसपैठ के बाद सायरन बजने लगा, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए
यमन से प्रक्षेपित एक मानवरहित विमान (यूएवी) को इजरायली वायु सेना ने रोक लिया. Police ने एक बयान में कहा कि अधिकारी इलाके की तलाशी ले रहे हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हूती बलों की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. इससे पहले हूती बलों ने तड़के मध्य इजरायल की ओर एक मिसाइल दागकर कहा कि उसने इजरायल के संवेदनशील स्थलों को निशाना बनाया. वहीं इजरायली सेना ने मिसाइल को नाकाम करने का दावा किया.
इससे पहले 26 सितंबर को यमन के हूती समूह ने इजरायल पर एक मिसाइल दागने की बात कही थी. हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में, हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने बताया कि उन्होंने Thursday रात दक्षिणी तेल अवीव के जाफा क्षेत्र में एक संवेदनशील लक्ष्य की ओर एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी.
इसके कारण इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हवाई यातायात अस्थायी रूप से रुक गया और हजारों इजरायली निवासियों को शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. हूती सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि यह मिसाइल हमला गाजा पट्टी के फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजराइली आक्रमण और साथ ही यमन की राजधानी सना पर कुछ घंटे पहले हुए इजरायली हवाई हमलों के जवाब में किया गया था.
हूती विद्रोही यमन Government के खिलाफ लंबे समय से लड़ रहे हैं. इन्हें ईरान से समर्थन प्राप्त है. हूती विद्रोहियों का एक गुट पश्चिमी देशों का विरोधी है और उनके Political एवं सैन्य गठबंधन का विरोध करता है.
–
वीसी
You may also like
सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत
भारत का सेवा क्षेत्र सितंबर में स्थिर, PMI 60.9 पर; कारोबारियों में बढ़ा भरोसा
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
Maharishi Valmiki Jayanti 2025: Public Holiday Announced in Uttar Pradesh and Delhi