New Delhi, 28 अक्टूबर . अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने Tuesday को कहा कि वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही के दौरान कंपनी की आय सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 6,088 करोड़ रुपए हो गई है. इस दौरान एनर्जी की बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 19,569 मिलियन यूनिट्स हो गई है.
कंपनी ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त होने वाली वित्त वर्ष की पहली छमाही में ऑपरेशनल क्षमता बढ़कर 16.7 गीगावाट हो गई है, जो कि देश में सबसे अधिक है.
वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 5,651 करोड़ रुपए हो गया है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ आशीष खन्ना ने कहा, “वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में कंपनी ने 2.4 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता जोड़ी है और पूरे वित्त वर्ष 26 में 5 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता जोड़ने की राह पर है. हमारी टीम के लगातार प्रयासों के कारण, हम खावड़ा Gujarat में 30 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट बनाने में तेजी से प्रगति कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने 19.6 अरब यूनिट्स क्लीन एनर्जी का उत्पादन किया, जो कि क्रोएशिया जैसे देश की एक साल की बिजली मांग के बराबर है.
खन्ना ने कहा, “हम परिचालन दक्षता, प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं और अपने व्यवसाय के अधिक से अधिक पहलुओं का डिजिटलीकरण कर रहे हैं. हमारी ईएसजी पहलों को मिल रही निरंतर मान्यता, सतत विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता, India के एनर्जी ट्रांजिशन में नेतृत्व की पुष्टि करता है.”
एजीईएल ने एडवांस्ड रिसॉर्स प्लानिंग, इंजीनियरिंग और सप्लाई चेन मैनेजमेंट के साथ-साथ अपने साझेदार अदाणी इंफ्रा इंडिया लिमिटेड (एआईआईएल) के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, क्रियान्वयन के बल पर अपनी ग्रीनफील्ड क्षमताओं का लगातार विस्तार किया है.
एजीईएल ने वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में 2,437 मेगावाट ग्रीनफील्ड क्षमता जोड़ी, जो पूरे वित्त वर्ष 2025 में हुई क्षमता वृद्धि का 74 प्रतिशत है. पिछले एक वर्ष में ग्रीनफील्ड क्षमता में 5,496 मेगावाट की वृद्धि हुई, जिसमें 4,200 मेगावाट सौर क्षमता (Gujarat के खावड़ा में 2,900 मेगावाट, Rajasthan में 1,050 मेगावाट और आंध्र प्रदेश में 250 मेगावाट) शामिल है.
एजीईएल Gujarat के खावड़ा में 30 गीगावाट की रिन्यूएबल क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रही है, जो कि 538 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और यह पेरिस शहर से पांच गुना बढ़ा है.
–
एबीएस/
You may also like

शीर्ष अदालत ने न्यायपालिका में करियर ठहराव पर चिंता जताई, वरिष्ठता मानदंड तय करने के लिए सुनवाई शुरू

मास्टर्स करने अमेरिका कब जाना चाहिए? भारतीय ने किया सवाल, तो विस्तार में मिला ये जवाब

'जटाधरा' के ट्रेलर को मिले प्यार से अभिभूत हैं निर्माता प्रेरणा अरोड़ा

कानपुरः सीएसए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने दिया इस्तीफा

भारतीय क्रिकेटरों ने कर दी थी हेड कोच के खिलाफ बगावत, BCCI ने कर दिया ड्रेसिंग रूम से आउट




