आजमगढ़, 25 सितंबर . उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सिधारी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई. यहां सिधारी हाइडिल चौराहा से कुछ दूर 7 वर्षीय बालक का शव बोरे में पड़ा मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने एक परिवार पर बच्चे की हत्या का शक जताया.
शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए Police को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
शव की शिनाख्त पठान टोली निवासी शाजेब अली के रूप में हुई. शाजेब अली एक दिन पहले से लापता हो गया था, जिसकी सूचना social media पर वायरल हो चुकी थी. परिजन लगातार उसकी खोजबीन में लगे थे और Police को भी सूचित किया गया था. इसी बीच Thursday को उसकी लाश बरामद होने से दहशत फैल गई.
घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, तुरंत भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. दुकानें खुलने का समय होने की वजह से भीड़ और बढ़ गई. मौके पर उपस्थित लोगों ने घटना पर आक्रोश जताया. इस दौरान बच्चे की हत्या का शक पास में रहने वाले एक हिंदू परिवार पर जताया गया.
सूचना पर एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में भारी Police फोर्स मौके पर पहुंच गई. Police ने भीड़ को नियंत्रित करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी.
आजमगढ़ वरिष्ठ Police अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई की जा रही है.
प्राथमिक जांच में हत्या के मामले में संलिप्तता की आशंका है. संबंधित परिवार तथा आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
'कप्तान' रोहित शर्मा का वो सपना जो अब नहीं होगा पूरा, 19 नवंबर, 2023 को टूटकर बिखर गए थे हिटमैन
रोहत शर्मा से छीनी कप्तानी, शुभमन गिल वनडे के नए कप्तान, श्रेयस अय्यर उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों का अगले हफ्ते एलान संभव, जानिए पिछले दो चुनाव में किसे कितनी सीटें मिली थीं?
टेस्ला रोबोट सीख रहा Kung Fu, एलन मस्क ने शेयर किया हैरतअंगेज वीडियो
LIVE Match में हो गया गज़ब! Jomel Warrican ने हवा में बैट उड़ाकर Team India को दे दिया Wicket; देखें VIDEO