नई दिल्ली, 4 सितंबर (Udaipur Kiran News). रिलायंस जियो अपने 9वें एनिवर्सरी वीकेंड पर ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है. कंपनी 5 से 7 सितंबर तक अपने 5G यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध करा रही है. वहीं 4G यूजर्स के लिए भी किफायती पैक पेश किया गया है.
5G यूजर्स के लिए बड़ा फायदा
जियो ने ऐलान किया है कि जिन ग्राहकों के पास 5G सिम और 5G स्मार्टफोन है, वे 5 से 7 सितंबर तक तीन दिन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अनलिमिटेड हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं. इस दौरान ग्राहक बिना डेटा लिमिट के बड़े फाइल डाउनलोड, ऑनलाइन गेमिंग और OTT स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे. इसके लिए किसी अतिरिक्त पैक की जरूरत नहीं होगी.
4G ग्राहकों के लिए ऑफर
जियो के 4G यूजर्स को भी इस एनिवर्सरी ऑफर का फायदा मिलेगा. कंपनी ने मात्र 39 रुपये में एक ऐड-ऑन पैक पेश किया है. इस पैक में यूजर्स को रोजाना 3GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा. निर्धारित लिमिट खत्म होने के बाद भी अनलिमिटेड इंटरनेट धीमी स्पीड पर जारी रहेगा. खासतौर पर बजट-संवेदनशील ग्राहकों और छात्रों के लिए यह प्लान फायदेमंद साबित होगा.
जियो का यह ऑफर क्यों है खास
2016 में लॉन्च हुई जियो ने महज 9 साल में 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को जोड़कर भारत की डिजिटल क्रांति को नई दिशा दी है. इस बार का एनिवर्सरी वीकेंड ऑफर सिर्फ नेटवर्क सेवा से बढ़कर ग्राहकों के प्रति आभार जताने का तरीका है. पहली बार किसी टेलीकॉम ऑपरेटर ने इतने बड़े स्तर पर मुफ्त डाटा देने का ऐलान किया है. यह जियो की बढ़ती 5G कवरेज और तकनीकी क्षमता का भी संकेत है.
You may also like
Guruwar Upay: गुरुवार को आजमाएं ये उपाय, बेहद है लाभकारी, हर काम में मिलेगी सफलता
Who Is Kulman Ghising In Hindi: कौन हैं कुलमन घिसिंग?, नेपाल के जेन जेड प्रदर्शनकारियों ने पीएम पद के लिए नाम किया आगे
4.35 लाख करोड़ के कर्जे में सरकार, एक नागरिक पर 54,375 रुपये का बोझ, जीतू पटवारी ने उठाए सवाल
इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप, साउथ अफ्रीका ने जीता पहला T20 मुकाबला
Entertainment News : सलमान खान संग नाच रही ये हसीना कौन है? लोग समझ रहे बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट