Mumbai , 30 अक्टूबर . Mumbai के पवई इलाके में स्थित आरए स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले आरोपी की Police मुठभेड़ में मौत हो गई है. आरोपी की पहचान रोहित आर्या के रूप में हुई है. Police ने बच्चों को छुड़ाने के लिए आरोपी पर फायरिंग की थी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
Police ने आरोपी रोहित को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इससे पहले आरोपी रोहित ने एक वीडियो जारी कर बच्चों को बंधक बनाने के पीछे का कारण बताया था. वीडियो की शुरुआत में आरोपी ने अपना परिचय देते हुए बताया कि आत्महत्या की जगह मैंने बच्चों को बंधक बनाने की योजना बनाई. मेरी कुछ ज्यादा मांग नहीं है. बहुत सिंपल, मोरल और एथिकल डिमांड्स हैं. आरोपी ने वीडियो में बताया कि न तो मैं आतंकवादी हूं और न मुझे पैसे चाहिए. मुझे कुछ सवालों के जवाब चाहिए. इसी वजह से मैंने कुछ बच्चों को बंधक बनाया है.
उसने कहा कि मैंने एक सोची-समझी योजना के तहत बच्चों को बंधक बनाया है. उसने कहा कि अगर आपकी तरफ से कोई गलत कदम उठाया गया तो मैं पूरी जगह को आग के हवाले कर दूंगा और फिर खुद भी सुसाइड कर लूंगा. मैं सुसाइड करूं या न करूं, लेकिन बच्चों को बिना वजह नुकसान होगा. उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं होउंगा. इसके लिए जिम्मेदार मुझे बिना वजह निशाना बनाने वाले होंगे, जबकि मैं केवल बात करना चाहता हूं.
आरोपी ने वीडियो में आगे कहा कि मेरी बात खत्म होने के बाद मैं खुद ही बाहर आ जाउंगा. मेरे साथ कुछ और लोग भी हैं, मैं अकेला नहीं हूं. समस्या का समाधान केवल बातों से होगा. कृपया मुझे निशाना मत बनाइए, वरना मैं किसी की चोट पहुंचा दूंगा.
संयुक्त Police आयुक्त ने कहा कि 17 बच्चे और एक सीनियर सिटीजन को बंधक बनाया गया था. पहले बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन जब बात नहीं बनी तो Police जबरन स्टूडियो में घुस गई. दोपहर 1.45 बजे Police को कॉल आया था. मौके पर कुछ केमिकल और एयर गन मिली है.
बच्चों को वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. Mumbai Police के लिए यह ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण था.
बता दें कि यह घटना दिनदहाड़े हुई. क्लास में बंधक बनाए गए बच्चों को खिड़की से झांकते हुए देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने Police-प्रशासन से बच्चों को बचाने की गुहार लगाई. वहीं, Police ने पूरी बिल्डिंग को घेरकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

'रील बनाएगा बिहार का नौजवान', चुनाव प्रचार में एंट्री लेते ही गरजे संजय सिंह, नीतीश सरकार के पोस्टर पॉलिटिक्स पर किया प्रहार

कोडिंग में भारत का तोड़ नहीं, अमेरिका को पछाड़ा, GitHub पर बजा डंका

पाकिस्तानी सेना का प्रोपेगेंडा झूठा : अभिनेता निखिल सिद्धार्थ

महिला वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में भारत की स्थिति बेहतर, जेमिमाह और हरमनप्रीत ने जड़े अर्धशतक

कोलकाता में ईडी की बड़ी कार्रवाई: नगरपालिका भर्ती घोटाले में 7 ठिकानों पर छापेमारी, 3 करोड़ रुपए जब्त




