Patna, 21 सितंबर . बिहार कांग्रेस ने Sunday को Patna साहिब में ‘युवा अधिकार संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने युवाओं के मुद्दों पर केंद्रित होकर न केवल अपनी बात रखी, बल्कि सत्ता पक्ष को निशाने पर भी लिया.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि देश के युवाओं को सुनियोजित तरीके से हाशिये पर धकेला गया है.
उन्होंने Prime Minister पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र Government ने युवाओं से रोजगार, शिक्षा और अवसरों के नाम पर केवल झूठे वादे किए हैं. वास्तविकता में आज का युवा बेरोजगारी और निराशा की मार झेल रहा है.
उन्होंने कहा कि रोजगार का अधिकार कुछ लोगों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि गरीब किसानों, मजदूरों और आम लोगों के बच्चों को भी नौकरी मिलनी चाहिए. हमारे नौजवान यहां जन्म लेते हैं, पढ़ाई करते हैं, लेकिन नौकरी के लिए उन्हें अपने घर-जमीन छोड़कर दिल्ली, पंजाब और Gujarat जाना पड़ता है.
कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है और इसका असर निश्चित तौर पर होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में 20 साल से यह Government है, लेकिन बिहार की स्थिति में क्या बदलाव आया, यह समझना होगा.
उन्होंने Government पर पलायन को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो Government लोगों को पलायन करवा रही है, हम उस Government का ही ‘पलायन’ कर देंगे. अगर बिहार में सब कुछ ठीक है तो फिर पलायन क्यों हो रहा है? घर छोड़ना किसी को अच्छा नहीं लगता.
उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि बिहार को बदलने के लिए उन्हें आगे आना होगा, तभी बिहार में बदलाव दिखेगा.
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता शशांक शेखर ने कहा कि कांग्रेस युवाओं को आगे लाने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कन्हैया कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने लगातार युवाओं को लेकर अपनी बात रखी है.
इस अवसर पर Patna साहिब के ब्लॉक अध्यक्ष अभय जायसवाल और शमीम अख्तर भी उपस्थित रहे.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार जिले में 406 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
नवरात्रि के गरबा में घुसा 'लव जिहाद' का मुद्दा, पोस्टर पर लिखा- 'बहन तू दुर्गा बन, काली बन...'
Swachh Shehar Jodi Initiative Launched : स्वच्छ शहर जोड़ी पहल की हुई शुरुआत, 72 मेंटर और लगभग 200 मेंटी शहरों को किया गया शामिल
बाकी है पावर का खेल! iPhone 17, Pixel 10 के बाद आने वाले हैं ये तगड़े फ्लैगशिप फोन
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री हुए शर्मिंदा... इमरान खान के भारत से संबंधों पर बयान देकर बुरे फंसे, पत्रकार ने लपेट दिया