नागपुर, 18 अगस्त . मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने राजनीति से प्रेरित बताया है. उनके मुताबिक Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को हलफनामा दाखिल करने की बात कहना हास्यास्पद है.
Sunday को दिल्ली में चुनाव आयोग की ओर से की गई प्रेसवार्ता को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने से बातचीत की. उन्होंने कहा, “जब हमने सवाल किया, तो वो बौखला गए और सारे सबूत मिटा दिए. हमने आयोग से सीसीटीवी फुटेज मांगा था, जिसे उन्होंने मिटा दिया. अब वो उल्टा सबूत मांग रहे हैं. मतलब चोर चोरी करने के बाद दूसरे से ही चोरी का सबूत मांग रहा है. चोरी का आरोप आयोग पर है.”
उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस राजनीति से प्रेरित थी. ऐसा हो सकता है कि भविष्य में वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त किसी संवैधानिक पद या राज्यसभा में दिखे.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “देश में वोटों की चोरी हुई. अगर यह चोरी नहीं होती, तो Lok Sabha चुनाव में भाजपा 40 से ज्यादा सीट नहीं जीत पाती. इसको लेकर जनता में गुस्सा है. उन्होंने जो भी वादा किया है, क्या उनमें से कुछ भी पूरा किया है? वे सिर्फ लोगों को हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद में ही गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. वे धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं, जो देश में दिख रहा है. देश इस समय बहुत मुश्किल का सामना कर रहा है. जो आरोपी के कटघरे में है वही सबूत मांगे तो शायद इस पर एक अलग किताब लिखनी होगी.”
सी.पी. राधाकृष्णन को आरएसएस कार्यकर्ता बताए जाने वाले कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर के हालिया ट्वीट का उन्होंने समर्थन करते हुए कहा, “देश के महत्वपूर्ण पदों पर बहुत सारे आरएसएस से जुड़े लोग हैं. वहीं उनकी पूरी पार्टी (भाजपा) आरएसएस ही चलाता है. आरएसएस जो कहेगा, वही होगा. साल भर से आरएसएस की भूमिका कमजोर दिख रही है; ऐसा सुनने को मिल रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति पर आरएसएस की बात प्रधानमंत्री नहीं मान रहे थे.”
–
एससीएच/केआर
You may also like
भारत का स्मार्टवॉच मार्केट कंसोलिडेशन फेज में, स्मार्ट ग्लासेस की बढ़ी मांग : रिपोर्ट
नेपाल ने रूबेला को जन स्वास्थ्य समस्या से मुक्त किया, डब्ल्यूएचओ ने की घोषणा
कजाकिस्तान में विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत
निरंजन ज्योति का सवाल, 'बताएं राहुल गांधी, क्या रायबरेली में वोट चोरी नहीं हुई?'
Keshav Maharajऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रच सकते हैं इतिहास,136 साल में SA का कोई स्पिनर नहीं बना सका ये रिकॉर्ड