New Delhi, 17 अगस्त . राष्ट्रीय राजधानी के मोतीनगर इलाके में एक तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मारी थी, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई थी. घटना के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया था. अब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. Saturday देर रात थार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मोती नगर इलाके में बाइक सवार को कुचलने वाले थार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी Saturday देर रात हुई. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान अमरिंदर सिंह के रूप में हुई है, जो पश्चिम दिल्ली का रहने वाला है.
Friday देर रात आरोपी अमरिंदर एक पार्टी से शराब पीकर अपने घर लौट रहा था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. उसी दौरान यह सड़क हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि थार गाड़ी पहले ही मौका-ए-वारदात से बरामद की जा चुकी है.
बता दें कि Saturday को पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया था कि मोती नगर थाने में 15-16 अगस्त की रात को एक दुर्घटना की सूचना मिली थी. इस दुर्घटना में एक बाइक को थार गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. इस दुर्घटना में बाइक सवार भिक्षु लाल की मृत्यु हो गई थी. घटना के बाद, थार वाहन का चालक मौके से भाग गया था, जिसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं.
पुलिस के अनुसार मृतक अजय उर्फ भिक्षु लाल मूलरूप से यूपी का रहने वाला है और दिल्ली में प्रेम नगर में रहता था. रात्रि में किसी परिचित से मिलने आचार्य भिक्षु अस्पताल गया था. वह सड़क किनारे बाइक के साथ खड़ा था. तभी तेज रफ्तार थार कार आई और पल्सर बाइक में टक्कर मार दी और कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई थी.
मृतक के परिजनों ने पहले ही आरोपी पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि उसकी गाड़ी से शराब की बोतलें मिली हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.
–
एससीएच/केआर
You may also like
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार
आरएसएस ने हमेशा संविधान का सम्मान किया : राम माधव
डीपीएल 2025 : बेनीवाल-खंडेलवाल ने मिलकर चटकाए नौ विकेट, सुपरस्टार्स की 46 रन से जीत