नोएडा, 21 अक्टूबर . दीपावली के त्योहारी माहौल में सुरक्षा और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए Police प्रशासन अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर सख्त कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में थाना सूरजपुर Police ने प्रतिबंधित अवैध पटाखों की बिक्री करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. Police ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं, जो कानूनन प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं.
थाना सूरजपुर Police के अनुसार, Police टीम को Tuesday को सूचना मिली कि राशिद कॉलोनी की सर्विस रोड पर कुछ लोग अवैध रूप से पटाखों की बिक्री कर रहे हैं. Police ने सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और तीन व्यक्तियों— नजमू उर्फ नजमूद्दीन, वसीम और नौसाद को गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी के दौरान Police ने उनके कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे और एक गत्ते के डिब्बे में रखे गए भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए. गिरफ्तार आरोपी नजमू उर्फ नजमूद्दीन (45 वर्ष) राशिद कॉलोनी, सूरजपुर का निवासी है. दूसरा आरोपी वसीम (34 वर्ष) बादशाहनगर, दादरी का रहने वाला है, जबकि तीसरा आरोपी नौसाद (38 वर्ष) मूल रूप से आगरा जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र का निवासी है, जो वर्तमान में सूरजपुर की राशिद कॉलोनी में रह रहा था.
Police ने बताया कि ये तीनों आरोपी प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री कर अवैध लाभ कमाने की कोशिश कर रहे थे. Police ने इनके खिलाफ थाना सूरजपुर में विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी सूरजपुर ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. किसी भी व्यक्ति को प्रतिबंधित पटाखों की खरीद-फरोख्त की अनुमति नहीं है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like
IND vs AUS: विराट और रोहित की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है टीम, बल्लेबाजी कोच ने एडिलेड वनडे से पहले किया सपोर्ट
नोवाक जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स से नाम वापस लिया
पतंजलि रिसर्च का बड़ा दावा – आयुर्वेद के इन उपायों से` हो सकता है गंजेपन का इलाज Ayurvedic Hair Loss Treatment
'बाजू पर सिरिंज का एक निशान…', पूर्व DGP के बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या-क्या?
शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट 'बैस्टियन' की हर रात की कमाई सुन कान से निकलेगा धुआं, एक टेबल पर लोग करते इतने खर्च?